Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 3 October 2019

' सेल्फी विद माई स्पर्श ट्री' कैंपेन आखिर किसने किया लॉन्च और इसके तहत कितने पेड़ लगेंगे ? जाने

* हरिद्वार में ' सेल्फी विद माई स्पर्श ट्री' कैंपेन की शुरुआत हुई।
* इस कैम्पेन के तहत  साल भर में 10 लाख से अधिक पेड़ लगेंगे। 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
हरिद्वार। स्पर्श गंगा हरिद्वार और नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान से गांधी जी की 150 वी जयंती पर मनसा देवी के दो किमी पैदल मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया।  यात्रियों द्वारा फेंके गए कूड़े को इकट्ठा किया एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।विदित हो कि ये कार्यक्रम 'वन हू प्लांट्स अ ट्री प्लांट्स अ होप' के तहत वृक्षारोपण किया गया । इसी को ध्यान में रखते हुए ' सेल्फी विद माई स्पर्श ट्री' कैंपेन भी लॉन्च किया गया ।
आपको बता दे कि सेल्फी विद स्पर्श ट्री कैंपेन जिसमें हर एक को एक पेड़ लगा कर या अपने घर में ला कर सेल्फी लेनी है और सोशल मीडिया में प्रोम्नोटे करनी है। ताकि अधिक से अधिक लोग तक यह सन्देश जाये और वह इस कार्य में अपनी भागीदारी निभाएं। इस कैम्पेन की शुरुआत दिल्ली के यमुनेश्वर घाट, रामघाट और यमुना बाजार घाट से हुई। जिसकी शुरुआत महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना, फिल्म निर्मात्री, कवित्री, व्यवसायी, पर्यावरणविद्, समाज सेविका व नमामि गंगे परियोजना की प्रमोटर आरुषि निशंक ने की। जिसके तहत वह  साल भर में 10 लाख से अधिक पेड़ लगाएंगी।

इस अवसर पर समाजसेवी विशाल गर्ग  ने कहा कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत से कारक उत्तरदायी हैं, जिनमे से प्लास्टिकका निरन्तर बढ़ता प्रयोग और उस पर बढ़ने वाली आमजन की निर्भरता सबसे बड़ा कारण है । उन्होंने कहा कि हमारे दिन की शुरुआत से लेकर हमारे रात के सोने तक प्लास्टिक ने किसी ना किसी रूप में हमारा हर पल अपने कब्जे मे ले लिया है। सबसे अधिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाला प्लास्टिक ही है।  रविंद्र राठोर ने कहा कि कोई भी सामान लाना हो पहले हम कपड़े के थैले का इस्तेमाल करते थे, किंतु अब उन थैलों की जगह धीरे धीरे प्लास्टिक ने ले ली है।
हर जगह हर समय प्लास्टिक का प्रयोग हो रहा है ,प्लास्टिक नुकसानदेह है यह जानते हुए भी हम सचेत नही हो रहे हैं जिसके और भी भयानक परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे।   इसलिए आवश्यकता है कि हम स्वयं भी जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करें।कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रीता चमोली ने कहा कि हम रोज़ के कचरे में एक बड़ा भाग प्लास्टिक का फेंकते हैं वह प्लास्टिक नालों में फंस जाता है  ।कहीं पे जानवर उसे खाकर अपनी जान गवां रहे हैं, सिंगल यूज़ प्लास्टिक भारत मुक्त अभियान एक जन जागरण कार्यक्रम है और यह ऐसे ही चलता रहेगा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार और स्पर्श गंगा हरिद्वार ग्रामीण की और से अतिरिक्त धन्यवाद ।कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक अंकिता कोठियाल ,प्रखर कश्यप, वीर गुज्जर, करन पंडित ,रीता चंमोली, मनोज प्रालिया, लोकेश पाल , नागेंद्र राणा, विकास कुमार, कमल प्रधान ,रेणु शर्मा ,शीतल पुंडीर, रजनी वर्मा,नरेंद्र चंदेल, आदि उपस्थित रहे ।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News