हिन्दू संस्कृति की आस्था का प्रतीक है माँ गंगा : डाॅ. बत्रा
SMJN काॅलेज छात्र-छात्राओं द्वारा चलाया गंगा सफाई अभियान
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार । स्थानीय एस.एम.जे.एन. काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा माँ गंगा की सफाई अभियान का प्रारम्भ गोविन्द घाट, प्रेमनगर आश्रम के पास किया गया। प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने गोविन्द घाट, प्रेम नगर घाट गोविन्दपुरी में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान में 10-10 छात्रा-छात्राओं के ग्रुप द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें मंयक काण्डपाल, मोहित पेवल, निकित, करण चौहान, कुलबीर, पुरू क्षेत्रपाल, विकास बिष्ट, कैप राव, अभय, कार्तिक, हेमा, सैजल अरोड़ा, पावनी, साक्षी गुप्ता, मुस्कान, प्रभा, श्रुति, प्रदुमन, आशिष कुमार आदि सहित बी.काॅम, बी.ए. तथा बी.एससी. के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता हेतु श्रमदान एवं प्रतिभाग किया।
अभियान में माँ गंगा में पड़े पुराने कपड़ों, निष्प्रोज्य सामग्री तथा विर्सजित सामग्री आदि को बाहर निकाला गया। उन्होंने इस बात पर दुख प्रकट किया कि श्रृद्धालु पवित्र गंगा में स्नान करने के पश्चात अपने मैले-पुराने वस्त्रो गंगा जी में विसर्जित करके गंगा को प्रदूषित कर रहे हैं।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं को मां गंगा स्वच्छता की शपथ दिलायी और हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओ सहित स्थानीय निवासियों से अपील की कि गंगा को निर्मल अविरल बहने के लिए गंगा को स्वस्थ्य रखे और स्नान करने के उपरान्त कपड़ो को गंगा की बजाय गरीबो को दान दे दे। डाॅ. बत्रा ने कहा कि गंगा नदी हमारे देश की सबसे पवित्र नदी होने के साथ ही भारत की आर्थिकी का आधार भी है। गंगा को हम गंगा मैया के नाम से भी जानते हैं इसलिए गंगा नदी हिन्दू संस्कृति की आस्था का प्रतीक है।
उन्होंने काॅलेज के छात्र-छात्राओं की प्रंशसा करते हुए कहा कि माँ गंगा को स्वच्छ, निर्मल बनाने में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता व प्रयास अनिवार्य है।
इस अवसर पर डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, विनय थपलियाल, सुषमा नयाल ,डाॅ. मनोज सोही, डाॅ. शिव कुमार चौहान, वैभव बत्रा, अंकित अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान, संजीत कुमार, हेमवंती, अशोक कुमार, होशियार सिंह चौहान आदि ने अपनी सहभागिता की।
SMJN काॅलेज छात्र-छात्राओं द्वारा चलाया गंगा सफाई अभियान
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार । स्थानीय एस.एम.जे.एन. काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा माँ गंगा की सफाई अभियान का प्रारम्भ गोविन्द घाट, प्रेमनगर आश्रम के पास किया गया। प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने गोविन्द घाट, प्रेम नगर घाट गोविन्दपुरी में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान में 10-10 छात्रा-छात्राओं के ग्रुप द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें मंयक काण्डपाल, मोहित पेवल, निकित, करण चौहान, कुलबीर, पुरू क्षेत्रपाल, विकास बिष्ट, कैप राव, अभय, कार्तिक, हेमा, सैजल अरोड़ा, पावनी, साक्षी गुप्ता, मुस्कान, प्रभा, श्रुति, प्रदुमन, आशिष कुमार आदि सहित बी.काॅम, बी.ए. तथा बी.एससी. के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता हेतु श्रमदान एवं प्रतिभाग किया।
अभियान में माँ गंगा में पड़े पुराने कपड़ों, निष्प्रोज्य सामग्री तथा विर्सजित सामग्री आदि को बाहर निकाला गया। उन्होंने इस बात पर दुख प्रकट किया कि श्रृद्धालु पवित्र गंगा में स्नान करने के पश्चात अपने मैले-पुराने वस्त्रो गंगा जी में विसर्जित करके गंगा को प्रदूषित कर रहे हैं।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं को मां गंगा स्वच्छता की शपथ दिलायी और हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओ सहित स्थानीय निवासियों से अपील की कि गंगा को निर्मल अविरल बहने के लिए गंगा को स्वस्थ्य रखे और स्नान करने के उपरान्त कपड़ो को गंगा की बजाय गरीबो को दान दे दे। डाॅ. बत्रा ने कहा कि गंगा नदी हमारे देश की सबसे पवित्र नदी होने के साथ ही भारत की आर्थिकी का आधार भी है। गंगा को हम गंगा मैया के नाम से भी जानते हैं इसलिए गंगा नदी हिन्दू संस्कृति की आस्था का प्रतीक है।
उन्होंने काॅलेज के छात्र-छात्राओं की प्रंशसा करते हुए कहा कि माँ गंगा को स्वच्छ, निर्मल बनाने में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता व प्रयास अनिवार्य है।
इस अवसर पर डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, विनय थपलियाल, सुषमा नयाल ,डाॅ. मनोज सोही, डाॅ. शिव कुमार चौहान, वैभव बत्रा, अंकित अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान, संजीत कुमार, हेमवंती, अशोक कुमार, होशियार सिंह चौहान आदि ने अपनी सहभागिता की।
0 comments:
Post a Comment