* सामूहिक भगीरथ प्रयास से ही स्वच्छ होगी गंगा-जिला अधिकारी
* बीइंग भगीरथ के स्वयंसेवियों ने गंगा से निकाली सैकड़ों टन गंदगी
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार । बीइंग भगीरथ फाऊण्डेशन के गंगा सफाई के आह्वान पर हजारों स्वयंसेवी गंगा सफाई के लिए आगे आए और सूखी गंगा से सैकड़ों टन गंदगी बाहर निकाली। स्वयंसेवियों द्वारा गंगा से निकाली गयी गंदगी में बड़ी संख्या में पुराने कपड़े, प्लास्टिक, पुरानी कांवड़ शामिल हैं। गंगा से जिस प्रकार गंदगी निकल रही है।
उसे देखते हुए स्पष्ट है कि गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाए रखने के लिए चलाए जाने वाले तमाम प्रचार अभियान बेअसर साबित हो रहे हैं। लोगों पर किसी भी प्रचार अभियान का कोई असर नहीं हो रहा है। लोग पुरानी परंपराओं का ही पालन कर रहे हैं। जिससे गंगा लगातार प्रदूषित हो रही है।वही स्कूली बच्चो का मनोबल बढ़ाने जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी खुद बच्चो के बीच पहुंचे। अपने बीच जिलाधिकारी को पाकर बच्चो के खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।
बीइंग भगीरथ फाऊण्डेशन के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी के आग्रह पर बीइंग भगीरथ के स्वयंसेवियों के अतिरिक्त शहर के हजारों लोग गंगा सफाई के लिए आगे आए। गंगा सफाई अभियान में पतंजलि के स्वयंसेवियों के अतिरिक्त महर्षि विद्यामंदिर, धूमसिंह मेमोरियल, शिवडेल, ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज, नेहरू युवा केंद्र तथा एसएमजेएन कालेज के छात्र-छात्राओं ने भी सहयोग किया।
ऋषिकुल से प्रेमनगर घाट के बीच चलाए गए अभियान के तहत गंगा से हजारों टन कचरा और गंदगी बाहर निकाली गयी। पालीवाल ने कहा कि गंगा की दशा देखकर बड़ा दुख हो रहा है। संसार को मोक्ष प्रदान करने वाली गंगा अपने भक्तों के हाथों ही मैली हो रही है। पुरातन रिवाजों को छोड़ें तथा पुराने कपड़े, पुरानी कांवड़ व प्लास्टिक गंगा में कदापि ना फेंके। गंगा को स्वच्छ, निर्मल और अविरल बनाने में सहयोग करें। गंगा सफाई अभियान में शामिल हुए जिला अधिकारी दीपेंद्र चैधरी ने कहा कि बीइंग भगीरथ के संयोजन में शुरू किया गंगा सफाई अभियान एक शुरूआत है। अभियान में शहर के आम लोगों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार स्कूली छात्रों ने सफाई अभियान में सहयोग किया है। उससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गंगा देश की पहचान के साथ हरिद्वार की भी पहचान तथा भाग्यरेखा है। सभी को गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाए रखने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने चाहिए। अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को बिरला घाट व आसपास के अन्य घाटों पर पुलिस बल के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जाएगा।
प्रो.महावीर अग्रवाल ने कहा कि पतंजलि गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रति कृतसंकल्प है। पतंजलि विवि के छात्रों ने अभियान में पूरा सहयोग किया है। गंगा सफाई के लिए जो भी अभियान चलाए जाएंगे। उसमें पतंजलि विवि का पूरा सहयोग रहेगा। सफाई अभियान में स्वामी अजरानंद महाराज, प्रो.सुनील बत्रा, तन्मय शर्मा, अभियान संयोजक जनक सहगल, मधु भाटिया, देविशा, विपिन, अरविन्द, अमित, पंकज, जितेंद्र, चेतना, रूचिता, सीमा, संदीप, गोकुल, सागर, अभिषेक, नमन, मोहित, सन्नी, सिद्धार्थ पाण्डेय ,विशाल सक्सेना ,सुशांत, आदित्य, ओमशरण, हितेश, भूपेश, शिवम चैहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
* बीइंग भगीरथ के स्वयंसेवियों ने गंगा से निकाली सैकड़ों टन गंदगी
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार । बीइंग भगीरथ फाऊण्डेशन के गंगा सफाई के आह्वान पर हजारों स्वयंसेवी गंगा सफाई के लिए आगे आए और सूखी गंगा से सैकड़ों टन गंदगी बाहर निकाली। स्वयंसेवियों द्वारा गंगा से निकाली गयी गंदगी में बड़ी संख्या में पुराने कपड़े, प्लास्टिक, पुरानी कांवड़ शामिल हैं। गंगा से जिस प्रकार गंदगी निकल रही है।
उसे देखते हुए स्पष्ट है कि गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाए रखने के लिए चलाए जाने वाले तमाम प्रचार अभियान बेअसर साबित हो रहे हैं। लोगों पर किसी भी प्रचार अभियान का कोई असर नहीं हो रहा है। लोग पुरानी परंपराओं का ही पालन कर रहे हैं। जिससे गंगा लगातार प्रदूषित हो रही है।वही स्कूली बच्चो का मनोबल बढ़ाने जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी खुद बच्चो के बीच पहुंचे। अपने बीच जिलाधिकारी को पाकर बच्चो के खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।
बीइंग भगीरथ फाऊण्डेशन के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी के आग्रह पर बीइंग भगीरथ के स्वयंसेवियों के अतिरिक्त शहर के हजारों लोग गंगा सफाई के लिए आगे आए। गंगा सफाई अभियान में पतंजलि के स्वयंसेवियों के अतिरिक्त महर्षि विद्यामंदिर, धूमसिंह मेमोरियल, शिवडेल, ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज, नेहरू युवा केंद्र तथा एसएमजेएन कालेज के छात्र-छात्राओं ने भी सहयोग किया।
ऋषिकुल से प्रेमनगर घाट के बीच चलाए गए अभियान के तहत गंगा से हजारों टन कचरा और गंदगी बाहर निकाली गयी। पालीवाल ने कहा कि गंगा की दशा देखकर बड़ा दुख हो रहा है। संसार को मोक्ष प्रदान करने वाली गंगा अपने भक्तों के हाथों ही मैली हो रही है। पुरातन रिवाजों को छोड़ें तथा पुराने कपड़े, पुरानी कांवड़ व प्लास्टिक गंगा में कदापि ना फेंके। गंगा को स्वच्छ, निर्मल और अविरल बनाने में सहयोग करें। गंगा सफाई अभियान में शामिल हुए जिला अधिकारी दीपेंद्र चैधरी ने कहा कि बीइंग भगीरथ के संयोजन में शुरू किया गंगा सफाई अभियान एक शुरूआत है। अभियान में शहर के आम लोगों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार स्कूली छात्रों ने सफाई अभियान में सहयोग किया है। उससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गंगा देश की पहचान के साथ हरिद्वार की भी पहचान तथा भाग्यरेखा है। सभी को गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाए रखने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने चाहिए। अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को बिरला घाट व आसपास के अन्य घाटों पर पुलिस बल के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जाएगा।
प्रो.महावीर अग्रवाल ने कहा कि पतंजलि गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रति कृतसंकल्प है। पतंजलि विवि के छात्रों ने अभियान में पूरा सहयोग किया है। गंगा सफाई के लिए जो भी अभियान चलाए जाएंगे। उसमें पतंजलि विवि का पूरा सहयोग रहेगा। सफाई अभियान में स्वामी अजरानंद महाराज, प्रो.सुनील बत्रा, तन्मय शर्मा, अभियान संयोजक जनक सहगल, मधु भाटिया, देविशा, विपिन, अरविन्द, अमित, पंकज, जितेंद्र, चेतना, रूचिता, सीमा, संदीप, गोकुल, सागर, अभिषेक, नमन, मोहित, सन्नी, सिद्धार्थ पाण्डेय ,विशाल सक्सेना ,सुशांत, आदित्य, ओमशरण, हितेश, भूपेश, शिवम चैहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
0 comments:
Post a Comment