Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 4 October 2019

उत्तराखण्ड के आखिर किस सख्सियत को मिला ’’वल्र्ड पीस (शान्ति) सम्मान’’ ! जाने

* महाराष्ट्र एकेडमी आॅफ इंजीनियरिंग ऐजुकेशन एंड रिसर्च एमआईटी, पुणे और एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय, विश्व शान्ति केन्द्र द्वारा आयोजन
* एकता और एकजुटता की संस्कृति और एक-दूसरे पर भरोसा ही भारत की संस्कृति है-
स्वामी चिदानन्द सरस्वती
(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
पुणे / ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक, स्वामी चिदानन्द सरस्वती और जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती ने सहभाग कर हजारों छात्रों को सम्बोधित किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज को ’’वल्र्ड पीस (शान्ति) सम्मान’’ से सम्मानित किया गया।
पंाचवें वार्षिक सस्म्मेलन के विशिष्ट अतिथि यूनेस्कों के मानवाधिकार, लोकतंत्र, शान्ति और सहिष्णुता के अध्यक्ष माननीय प्रोफेसर डाॅ विश्वनाथ डी कराड़ शामिल थे, केरल के राज्यपाल और भारत सरकार के पूर्व सांसद महामहिम आरिफ मोहम्मद खान, एमआईटी-डब्ल्यूपीयू पुणे के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल वी कराड, एमआई-एडीटीयू, लोनी, पुणे के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ मंगेश , शिक्षाविद्, लेखक, राजनेता, पर्यावरणविद् और दार्शनिकों ने सहभाग किया। वल्र्ड पीस पुरस्कार से पदम विभूषण डाॅ करनसिंह को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने विज्ञान, दर्शन और आध्यात्मिकता पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। ’’जीवन को जीने के लिये तीन टी प्रोग्राम ’’टंग मैनेजमेंट (जीभ प्रबंधन), टाइम मैनेजमेंट (समय प्रबंधन) और थाॅट मैनेजमेंट (विचार प्रबंधन) पर समझाते हुये कहा कि इन तीनों का प्रबंधन ही वास्तविक प्रबंधन है और यही सच्ची आध्यात्मिकता है और हमारी संस्कृति भी है। जब हम जीवन में वास्तव में जीभ, समय और विचार प्रबंधन को लागू करते है तो हमारा जीवन सफल हो जाता है और दुनिया के लिये यह सबसे बेहतर संपति बन सकता है।’’
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि एकता और एकजुटता की संस्कृति और एक-दूसरे पर भरोसा ही भारत की संस्कृति है। प्रकृति और भविष्य दोनों बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होने कहा कि जो हम अपने आप के लिये चाहते हंै उसे समाज को समर्पित करना सीखंे यही हमारी संस्कृति और प्रकृति भी है। हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी चाहिये और अपनी संस्कृति पर आधारित जीवन मूल्यों को प्राथमिकता देना ही श्रेयष्कर है। अपने भविष्य और आने वाली पीढ़ियों को उज्जवल भविष्य प्रदान करने के लिये पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा।
साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि स्कूल में हमने जो विज्ञान और दर्शन सीखा है वह वास्तव में शानदार है, जिससे दुनिया में कई अद्भुत आविष्कार हुये लेकिन अंततः आध्यात्मिकता से ही वास्तव में हमें जीवन की दिशा प्राप्त होती है। उन्होेने कहा कि मेरा जन्म और शिक्षा अमेरिका में हुई वहां पर एमआईटी है; प्रोद्यौगिकी, गणित, विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अग्रज है लेकिन जीवन की तकनीक केवल भारतीय दर्शन और अध्यात्म में समाहित है। उन्होने कहा कि शैक्षिक विषयों में ज्ञान है; तथ्य है वे अद्भुत हैं, लेकिन मैं कौन हूँ, मेरे जीवन का उद्देश्य क्या है, मेरा धर्म क्या है, इन सब का जवाब शैक्षिक पाठ्यक्रम में नहीं है यह केवल आध्यात्मिकता में ही समाहित है। उन्होने कहा कि जिसे हम ज्ञान कहते है वह केवल तथ्यों पर आधारित ज्ञान नहीं है बल्कि उस ज्ञान के माध्यम से हमारे जीवन में सद्गुण का समावेश हो, जीवन में सच्चाई आये यही वास्तविक जीवन है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने केरल के राज्यपाल और भारत सरकार के पूर्व सांसद महामहिम श्री आरिफ मोहम्मद खान जी को पर्यावरण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित हजारों छात्रों, प्रोफेसर और विशिष्ट अतिथियों को स्वामी जी ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण, एकल उपयोग प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प कराया सभी ने हाथ खड़े कर संकल्प कराया। स्वामी जी ने कहा कि भारत के पास छत्र तो है परन्तु अब छात्रों के योगदान की जरूरत है। इस देश का छत्र तो देश सेवा में लग गया अब छात्र शक्ति भी लग जायेंगी तो देश को विश्वगुरू बनते देर नहीं लगेगी। हजारों छात्रों ने स्वामी जी के साथ संकल्प को दोहराया वास्तव में यह अद्भुत दृश्य था।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News