Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 4 October 2019

सीएम योगी ने प्राइवेट ट्रेन तेजस की दिखाई हरी झंडी , लेट होने पर मिलेगा हर्जाना ! जाने पूरी खबर

* देश की पहली प्राइवेट ट्रेन, जिसका संचालन पूर्ण रूप से आईआरसीटीसी करेगी। 
देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजरों के लिए विमानों जैसी सुविधाएं 
(रुब्बी सिद्द्की )
 लखनऊ। लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के लिए चलने वाली आईआरसीटीसी की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर सीएम योगी ने तेजस में सफर करने वाले पहले यात्रियों को बधाई दी। उन्होंने ने कहा कि ये देख की पहली कॉरपोरेट ट्रेन है। मुझे उम्मीद है कि ऐसे और भी कदम उठाए जाएंगे ताकि दूसरे शहरों को इस माध्यम से जोड़ा जा सके। 
आपको बता दे कि यह देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है जिसका संचालन पूर्ण रूप से आईआरसीटीसी करेगी। शुक्रवार को तेजस से यात्रा करने वाले पैसेंजरों को कैब-वे से एंट्री नहीं मिली बल्कि उन्हें स्टेशन के मुख्य गेट से प्रवेश करना पड़ा।
देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजरों के लिए विमानों जैसी सुविधाएं हैं। इस स्पेशल ट्रेन की संख्या है 00501। ट्रेन कानपुर व गाजियाबाद से होते हुए नई दिल्ली तक जाएगी, जबकि ट्रेन नियमित रूप से छह अक्टूबर से चलनी शुरू होगी। 
आईआरसीटीसी की ओर से ट्रेन की पहली यात्रा करने वाले पैसेंजरों को कॉम्प्लीमेंट्री लंच दिया जाएगा। साथ ही गिफ्ट भी दिए जाएंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम के साथ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव, आईआरसीटीसी सीएमडी एमपी मल, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, आईआरसीटीसी के सीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव सहित कई रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।

पहले पहुंचे स्टेशन, कैब-वे रहेगा बंद
 शुक्रवार को उद्घाटन समारोह के चलते लखनऊ जंक्शन पर चारबाग की ओर से जाने वाले यात्री कैब वे का इस्तेमाल नहीं कर सके। कैब वे बंद दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। पैसेंजर जंक्शन के मुख्य गेट से प्रवेश कर सकते हैं। साथ ही आलमबाग की ओर से आने वाले यात्री मवैया की ओर से कैबवे के रास्ते आरपीएफ  मालगोदाम चौकी के सामने गाड़ी पार्क कर प्लेटफॉर्म पर पहुंच सकते हैं।

लेट हुई तो मिलेगा हर्जाना

आईआरसीटीसी ने ट्रेन की देरी पर रिफंड के लिए दो श्रेणियां तय की हैं। अगर ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होती है तो प्रति यात्री 100 रुपये का रिफंड दिया जाएगा, जबकि दो घंटे से ज्यादा की देरी पर 250 रुपये का रिफंड मिलेगा। इस ट्रेन में तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा नहीं दी जा रही है। हालांकि, आईआरसीटीसी हर यात्री को 25 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और एक लाख रुपये का सामान खोने, डकैती या चोरी हो जाने पर बीमा मुफ्त में दे रही है। अगली स्लाइड में जानते हैं आप इसके लिए कैसे क्लेम कर सकते हैं।

तेजस एक्सप्रेस के फायदे

  • 5 मिनट पहले तक बुक करा सकेंगे टिकट
  • 25 लाख रुपये का मुफ्त बीमा पैसेंजरों को मिलेगा
  • 6 दिन हफ्ते में चलेगी ट्रेन, मंगलवार को रहेगी बंद
  • 60 दिन पहले करा सकेंगे रिजर्वेशन
  • 6.15 घंटे में लखनऊ से दिल्ली पहुंचेगी ट्रेन
  • 50 चेयरकार व 5 एग्जीक्यूटिव क्लास सीटें विदेशी पर्यटकों के लिए होंगी रिजर्व

ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं

  • सीसीटीवी कैमरों से लैस बोगियां
  • स्मोक व फायर डिटेक्शन सिस्टम
  • सेंसर बेस्ड आटोमेटिक दरवाजे
  • जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम
  • टी-कॉफी वेंडिंग मशीन
  • फ्री वाईफाई

कैटरिंग : लखनऊ से दिल्ली

  • सुबह 8 बजे पैसेंजरों को हेवी ब्रेकफास्ट मिलेगा।
  • सुबह 11 बजे पैसेंजरों को चाय-कॉफी, जूस व हल्का अल्पाहार मिलेगा।
  • सुबह 6.30 बजे पैसेंजरों को चाय व कुकीज खाने को दिए जाएंगे।

दिल्ली से लखनऊ

  • शाम 4 बजे के आसपास हाईटी यानी शाम की चाय नाश्ते के साथ

  • शाम 7 बजे रात का खाना
(नोट: चाय-कॉफी जितनी चाहे पी सकते हैं, यह मुफ्त मिलेगी। साथ में रेलनीर की एक लीटर बोतल दी जाएगी। )
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News