Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 4 October 2019

राष्ट्रपति ने उच्च स्तरीय तकनीकी संस्थाओं में छात्राओं की संख्या बढ़ाने पर आखिर क्यों दिया जोर ?जाने

* राष्ट्रपति ने आईआईटी रुड़की के दीक्षांत समारोह में प्रदान की डिग्रियां 
* राष्ट्रपति ने स्वामी अवधेशानंद से भी की मुलाकात 
* उच्च स्तरीय तकनीकी संस्थाओं में छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे -राष्ट्रपति 
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय  )
हरिद्वार। महामहिम राष्ट्रपति, भारत सरकार रामनाथ कोविन्द ने शुक्रवार को जनपद हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत कनखल हरिद्वार स्थित हरिहर आश्रम में श्री पारदेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।इससे पूर्ब राष्ट्रपति अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत आईआईटी रुड़की में आयोजित दीक्षांत समारोह में  2029 छात्र छात्राओं को दीक्षित कर डिग्री प्रदान  की।
ततपश्चात राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज से मुलाकर कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आईआईटी रूड़की के वार्षिक दीक्षांत समारोह में 2029 छात्र छात्राओं को छात्र-छात्राओं को उपाधियां वितरित कीं। जिसमे 1018 यूजी, 702 पीजी और 309 पीएचडी डिग्री धारक छात्र छात्राएं शामिल  है। वही समारोह में पहली बार इंजीनियरिंग एंड साइंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए पीएचडी कर चुके तीन छात्रों को डॉक्टरल एक्सीलेंस अवार्ड किया गया प्रदान किये गए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि आईआईटी रूड़की जैसे संस्थान शिक्षा के केंद्र मात्र नहीं हैं। ये नवाचार और रचनात्मक विचारों के हब भी हैं। शोध, नवाचार और रचनात्मक विचारों से ही राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ ही मानवता की भलाई की जा सकती है। हमें नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना चाहिए। प्रसन्नता है कि आईआईटी रूड़की ऐसा कर रही है। यहां स्थित टीआईडीईएस बिजनेस इन्क्यूबेटर, नई तकनीक पर आधारित स्टार्ट अप और नई कम्पनियों को सहायता प्रदान कर रहा है। कैम्पस में छात्रों को अकादमिक संस्थाओं व निर्णय लेने की प्रक्रिया में भागीदार बनाकर रचनात्मक चिंतन को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
राष्ट्रपति ने कहा कि वर्तमान में वैज्ञानिक और तकनीकी संस्थाआें में छात्राओं का अनुपात अपेक्षाकृत कम है। उच्च स्तरीय तकनीकी संस्थाओं में छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे। जब ऐसा होगा तो हमारी विज्ञान संबंधी उपलब्धियां अधिक वांछनीय और हितकारी हो सकेंगी।
इस अवसर पर देश की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविन्द, राज्यपाल उत्तराखण्ड श्रीमती बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कैबीनेट मंत्री उत्तराखण्ड मदन कौशिक, मुख्य सचिव उत्तराखण्ड उत्पल कुमार, डीजीपी उत्तराखण्ड अनिल रतूड़ी, आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन,जिलाधिकारी हरिद्वार दीपेन्द्र चैधरी, वरिष्ठ पुलिए अधीक्षक हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस आदि उपस्थित थे।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News