Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 17 October 2019

ऋषिकेश की तर्ज पर अब मायानगरी के बाणगंगा सरोवर पर होगी गंगा आरती। किसके सानिध्य में होगी आरती ! जाने

* बाणगंगा सरोवर को सेल्फी प्वांइट एवं प्रेरणा का स्रोत बनाने का संकल्प 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )  
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज की बाणगंगा सरोवर मुम्बई का सेल्फी प्वाइंट औार प्रेरणा का केन्द्र बनाने के विषय में महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, दिनेश शाहारा और स्थानीय लोगों से चर्चा हुई। स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से कहा कि सागर के तट पर गंगा आरती हो ताकि लोग यहां पर कुछ पल शान्ति से बिता सके। महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि यह बहुत ही श्रेष्ठ योजना है।ऐसा उल्लेख मिलता है कि मुम्बई में समुद्र के तट पर जहां भगवान श्री राम जी माता सीता की खोज में जब पंचवटी निकले तब यहां पर पहुंचे उन्हे इस स्थान पर प्यास लगी, उन्होने अपनी प्यास बुझाने के लिये बाण चलाकर मीठा जल निकाला था। उसे बाणगंगा सरोवर कहा जाता है। 
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि बाण गंगा सरोवर के चारों ओर अनेक मन्दिर और धर्मस्थल है यह स्थान अत्यंत पवित्र और रमणीय स्थान है। समुद्र के किनारे इतना मीठा जल वास्तव में अद्भुत है। उस स्थान को सेल्फी प्वाइंट बनाकर प्रेरणा का केन्द्र बनाया जा सकता है जहां पर श्रद्धालु सायंकाल आकर आरती कर सके। साथ ही आरती का क्रम निरंतर चलाया जा सके इस हेतु भी योजना बनायी जा रही है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने बाणगंगा सरोवर का निरिक्षण किया और कहा कि यह स्थान स्वच्छता का प्रेरणास्रोत बन सकता है। यहां से भारत की मायानगरी मुम्बई के लिये स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया जा सकता है। उन्होने कहा कि मुम्बई के पास बाणगंगा रूपी प्राचीन धरोहर है। आने वाली पीढ़ियों को यहां से जागरण और प्रेरणा का संदेश प्राप्त हो ताकि वे अपने राष्ट्र की धरोहर का महत्व समझे और उसे सुरक्षित रखे।
 स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि आज व्यक्ति दिन भर की भागदौड़ भरी जिन्दगी के पश्चात कुछ पल शान्ति से व्यतित करना चाहता है। जल स्रोत, वृक्ष और प्रकृति के सान्निध्य में ही वास्तविक शान्ति प्राप्त होती है। बाणगंगा जैसे प्राचीन स्थलों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़कर समाज में विलक्षण परिवर्तन किया जा सकता है।
 स्वामी चिदानन्द सरस्वती के मार्गदर्शन में स्थानीय लोगों ने बाणगंगा सरोवर को सेल्फी प्वांइट एवं प्रेरणा का स्रोत बनाने का संकल्प लिया।



Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News