* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हरिद्वार भ्रमण के दौरान रस्ते रहेंगे बाधित
(ब्यूरो,न्यूज 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार।जी - हां,कल अर्थात 4 अक्टूबर को आप हरिद्वार के बी एच ई एल से कनखल जाने चाहते है तो हो जाए सजग।क्यों कि महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 अक्टूबर को हरिद्वार भ्रमण पर है।जिसके कारण हरिद्वार के तमाम रास्ते रहेंगे बंद।
जी हां,पुलिस विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हरिद्वार भ्रमण के दौरान हरिद्वार आने वाले सभी भारी वाहन का आवागमन सुबह 8 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक बंद रहेंगे।
इतना ही नहीं इस दौरान दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक कनखल झंडा चौक से आने वाला ट्रैफिक संन्यास मार्ग से गुजरेगा।वहीं वी0वी0आई0पी0 कार्यक्रम के दौरान कनखल से बंगाली हॉस्पिटल तक ही आएगा।
जबकि दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक बंगाली हॉस्पिटल से बंगाली मोड़, शंकराचार्य चौक से हरिहर आश्रम तक ट्रैफिक का आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा।वहीं दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक भगत सिंह चौक से लेकर प्रेम नगर आश्रम चौक के सड़क के दोनों तरफ किसी भी प्रकार के वाहन पार्क नहीं होंगे।
वहीं एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई के अनुसार दोपहर 2.30 बजे से 3 बजे तक बी0 एच0 ई0 एल0 स्टेडियम से बाल मंदिर स्कूल चौक होते हुए भगत सिंह चौक के रास्ते होते हुए प्रेम नगर पुल की तरफ से शंकरचार्य चौक होते हुए हरिहर आश्रम तक मार्ग बंद रहेगा।वहीं फिर सायं 3.30 बजे।से लेकर 4 बजे तक उपरोक्त मार्ग बाधित रहेगा।
लिहाजा आप सभी हो जाए चौंकाने! यदि 4 अक्टूबर अर्थात शुक्रवार को आपको अपने ऑफिस या आवश्यक कार्य वस जाना तो समय से पहले निकले और अपने गंतव्य पर समय से पहुंचे।
(ब्यूरो,न्यूज 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार।जी - हां,कल अर्थात 4 अक्टूबर को आप हरिद्वार के बी एच ई एल से कनखल जाने चाहते है तो हो जाए सजग।क्यों कि महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 अक्टूबर को हरिद्वार भ्रमण पर है।जिसके कारण हरिद्वार के तमाम रास्ते रहेंगे बंद।
जी हां,पुलिस विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हरिद्वार भ्रमण के दौरान हरिद्वार आने वाले सभी भारी वाहन का आवागमन सुबह 8 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक बंद रहेंगे।
इतना ही नहीं इस दौरान दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक कनखल झंडा चौक से आने वाला ट्रैफिक संन्यास मार्ग से गुजरेगा।वहीं वी0वी0आई0पी0 कार्यक्रम के दौरान कनखल से बंगाली हॉस्पिटल तक ही आएगा।
वहीं एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई के अनुसार दोपहर 2.30 बजे से 3 बजे तक बी0 एच0 ई0 एल0 स्टेडियम से बाल मंदिर स्कूल चौक होते हुए भगत सिंह चौक के रास्ते होते हुए प्रेम नगर पुल की तरफ से शंकरचार्य चौक होते हुए हरिहर आश्रम तक मार्ग बंद रहेगा।वहीं फिर सायं 3.30 बजे।से लेकर 4 बजे तक उपरोक्त मार्ग बाधित रहेगा।
लिहाजा आप सभी हो जाए चौंकाने! यदि 4 अक्टूबर अर्थात शुक्रवार को आपको अपने ऑफिस या आवश्यक कार्य वस जाना तो समय से पहले निकले और अपने गंतव्य पर समय से पहुंचे।
0 comments:
Post a Comment