Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 23 October 2019

उत्तराखण्ड के पहली शॉर्ट फिल्म सामाजिक संदेश देती "राजू की दिवाली" हुई रिलीज। आखिर क्या है फिल्म में ? जाने

* हरिद्वार के कलाकारों द्वारा निर्मित,अभिनीत है फिल्म "राजू की दिवाली"
* फिल्म में सभी कुछ हरिद्वार का ही हरिद्वार से ही।
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय) 
हरिद्वार। हरिद्वार में निर्मित व हरिद्वार के कलाकारों से सुज्जित शॉर्ट फिल्म "राजू की दिवाली" हरिद्वार में लांच की गई। आर के स्टूडियो के बैनर तले और जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय यूथ सेन्टर के सहयोग से बनी फिल्म "राजू की दिवाली" को उसके कलाकारों,निर्माता व निर्देशक ने रिलीज किया।इस फिल्म में जंगे - आज़ादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फ्रीडम फाईटर और यूपी व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व०नारायण दत्त तिवारी की याद व उनको समर्पित फिल्म है।
इस फिल्म के निर्माता और इंस्पेक्टर की भूमिका निभाने वाले डॉ विशाल गर्ग ने बताया कि फिल्म में गांव के एक बालक राजू के संघर्ष को दर्शाया गया है।  राजू के पिता का देहांत हो गया है और उसके दादा बीमार है। जबकि घर का खर्च किसी तरह उधार मांग कर चल रहा है। राजू दिवाली पर बाजार जाने की जिद करता है।
इस अवसर पर जवाहरलाल नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के सचिव सुखबीर सिंह ने बताया कि हम अपनी पुरानी परंपराओं को नजरअंदाज करते जा रहे है।  दीपक हमारे अतीत की पहचान है और गांव में रहने वाले लोगों के रोजगार का जरिया भी। दीपावली पर चीनी लड़ियो की जगह दीपक खरीदने को तरजीह दे , ताकि हमारी सदियों पुरानी परंपरा चलती रहे।
फिल्म राजू के दादा की भूमिका निभाने वाले एसएमजेएन  कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा ने बताया फिल्में में वह एक कुम्हार की भूमिका निभा रहे और लगातार बीमार रहते हैं लेकिन अपने पोते को बाजार घुमाने के लिए वह दीपक बनाते हैं ताकि उनको बाजार में बेचकर उनकापोता दिवाली मना सकें। लेकिन इसी बीच राजू के दादा की तबीयत खराब हो जाती है और राजू खुद ही बाजार दीये बेचने निकल जाता है।
फिल्म में सामाजिक असमानता को दिखाया गया है साथ ही कुम्हार समुदाय के सामने पेश आ रही दिक्कतों को भी दिखाने का प्रयास किया गया है। फिल्म के लेखक हरिद्वार के पत्रकार एमएस नवाज है और फिल्म में राजू की मां का किरदार दीक्षा पालीवाल ने निभाई है। जबकि राजू की भूमिका खन्ना नगर निवासी हिमांशु ने निभाया है।
राजू की दिवाली फिल्म हरिद्वार की पहली हरिद्वार के कलाकारों, निर्माता, निर्देशकों और कलाकारों से सुसज्जित है।                                  
News 1 Hindustan परिवार की तरफ से फिल्म के सभी कलाकारों को बधाई व शुभकामनाएं।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News