Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 11 October 2019

व्यापारियों द्वारा अप्प्रेन्टिसशिप एक्ट से जुड़े प्रश्न व समस्याएं रखने पर आखिर किया डेवलपमेंट एंड एम्प्लॉयमेंट सेक्रेटरी ने ? जाने

 * अपरेंटिस एक्ट 1961 व् नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम पर कार्यशाल  का हुआ आयोजन
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। एक्मस  प्यूर   एंड क्योर प्लांट में  उत्तराखंड सरकार, मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट एंड एम्प्लॉयमेंट, डायरेक्टर ऑफ़ ट्रेनिंग, हल्द्वानी व् सिडकुल मैनुफेक्चरर्स  एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा अपरेंटिस एक्ट 1961 व् नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम पर कार्यशाल  का आयोजन  किया गया।
सेमिनार के मुख्य अतिथि स्किल डेवलपमेंट  एंड एम्प्लॉयमेंट, उत्तराखंड के सेक्रेटरी रणजीत कुमार सिन्हा  थे।  ईश्वर सिंह डायरेक्टर (अपरेंटिस) डायरेक्टर जनरल ट्रेनिंग नयी दिल्ली व विनीत तोमर  -चीफ  डेवलपमेंट अफसर , हरिद्वार गेस्ट ऑफ़ ऑनर थे।
सेमिनार का उद्देश्य अपरेंटिस एक्ट १९६१ के संशोधन व सरकार की नयी स्कीम्स को उद्योगों को बताना व उद्योगों को अपरेंटिस एक्ट के अंतर्गत कैसे काम करना है व रेजिस्ट्रेशन्स होते है  को बताना था।
 मयंक अग्रवाल डिप्टी डायरेक्टर डायरेक्टरेट ऑफ़ ट्रेनिंग हल्द्वानी ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया व प्रेजेंटेशन के द्वारा एक्ट में किये गए संशोधनों को बताया व उद्योगों के लिए सरकार द्वारा जो नयी स्कीम लायी गयी है के विषय में बताया।                     
हरेंद्र गर्ग चेयरमैन एस. एम्.ए.यु. ने सभी उद्योगों की तरफ से मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट एंड एम्प्लॉयमेंट, डायरेक्टर ऑफ़ ट्रेनिंग, हल्द्वानी को इस सेमिनार को हरिद्वार में करने के लिए धनयवाद दिया व उद्योगों को आ रही परेशानिये के विषय में बात की , व विभाग से हर तीन महीने पर इस प्रकार की वर्कशॉप्स करते रहने का निवेदन किया। कार्यशाला में  टाटा ऑटो कॉम्प पंतनगर व नील मेटल हरिद्वार के साथ विभाग ने एम् ओ यु साइन किया।
बहुत से उद्योग प्रतिनिधियों ने जैसे विप्रो, हावेल्स व कई अन्य ने अप्प्रेन्टिसशिप एक्ट से जुड़े  प्रश्न व समस्याएं रख्खी जिनका निस्तारण सेक्रेटरी द्वारा सेमिनार में ही कर दिया गया।
सेमिनार में १७० से अधिक उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया।  जिनमे राज अरोड़ा जनरल सेक्रेटरी एस. एम्.ए.यु.
, एस. पी. एस गौतम , सुयश वालिया  व्  कई अन्य उद्योग प्रतिनिधि सम्लित हुए। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News