Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 31 October 2019

सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर हुआ रन फाॅर यूनिटी का आयोजन !देश की एकता, अखण्डता व सुरक्षा की दिलाई शपथ ।

क्लेक्ट्रेट परिसर में क्लेक्ट्रेट स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश की एकता, अखण्डता व सुरक्षा की शपथ दिलाई।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
चमोली / हरिद्वार । देश के पहले गृहमंत्री ‘लौहपुरूष‘ सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयन्ती पूरे जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोउल्लास से मनायी गई। सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर 31 अक्टूबर को हरिद्वार व चमोली जिला मुख्यालय सहित तहसील व विकासखण्ड स्तर पर भी रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा सरदार पटेल के चित्रों पर माल्यापर्ण करते हुए देश की एकता, अखण्डता व सुरक्षा की शपथ ली गई।
चमोली जिला मुख्यालय में रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम के तहत सेवा इंटरनेशनल संस्था के माध्यम से वृहद सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान ने कुंड काॅलोनी में हरी झण्डी दिखाकार सफाई अभियान का शुभांरभ किया। प्लाग फाॅर सेवा के तहत डीएम, एसपी व अन्य विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों सहित स्कूली छात्र-छात्राओं तथा संस्था के कार्मिकों ने नगर क्षेत्र में वृहद सफाई अभियान में हिस्सा लेकर स्वच्छता हर व्यक्ति की जिम्मेदारी का संदेश दिया। 
इस कार्यक्रम के तहत गोपेश्वर नगर क्षेत्र के कुंड काॅलोनी, महाविद्यालय, ब्रह्मसैंण, गैस गोदाम तथा वैतरणी में अलग-अलग टीमें बनाकर वृहद सफाई अभियान चलाया गया। सफाई कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया तथा कूडा व प्लास्टिक एकत्रित कर नगर पालिका के सुर्पुद किया। सरदार पटेल के जन्म दिवस पर आयोजित प्लग फाॅर सेवा कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता के प्रति हर व्यक्ति को जिम्मेदार रहने तथा ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का संदेश दिया गया।  
वही दूसरी ओर राष्ट्रीय एकता दिवस पर खेल विभाग द्वारा स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर से गोपीनाथ मंदिर तक आयोजित रन फाॅर यूनिटी को नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल एवं मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा खुद भी देश की एकता और अखण्डता के लिए दौड लगाई। इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, अध्यापकों, खेल प्रेमियों ने हर्षोउल्लास के साथ भाग लिया और देश की एकता, अखण्डता व सुरक्षा की शपथ ली। जिलाधिकारी ने रन फाॅर यूनिटी में भाग लेने वाले 20 प्रतिभागियों को लक्की ड्राॅ के माध्यम से पुरस्कार भी वितरित किए। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनको नमन किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में विखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केन्द्रीय भूमिका निभाने के लिए पटेल को भारत का बिस्मार्क और लौह पुरूष के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। कहा कि सरदार पटेल की स्मृति में उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर ईमानदारी, सत्यनिष्ठा व टीम भावन के साथ देशहित में कार्य करना चाहिए।
राष्ट्रीय एकता दिवस के पर अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने क्लेक्ट्रेट परिसर में क्लेक्ट्रेट स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश की एकता, अखण्डता व सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को विकास को लक्ष्य बनाकर ईमानदारी व टीम भावना के साथ कार्य करने को कहा। राष्टीय एकता दिवस पर अन्य विभागों में भी देश की एकता व अखण्डता की शपथ ली गई। स्कूलों में भी सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विविध कार्यक्रमों आयोजित हुए।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News