Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 6 October 2019

आखिर गरीबो के घरो को कैसे रोशन करेगा बीइंग भगीरथ ? जाने

पुराने दीयों को पुर्नचक्रण कर गरीबों के घर रोशन करेगी बीइंग भगीरथ टीम-शिखर पालीवाल
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
हरिद्वार। बीइंग भगीरथ टीम द्वारा पौराणिक मंदिरों, गंगा घाटों, सिद्ध पीठ स्थलों से मंदिरों में अर्पित किए गए पुराने दीयों को अभियान चलाकर एकत्र कर दीयों पर साफ सफाई व पेंट कर पुर्नचक्ररित किया। टीम के सदस्यों द्वारा विभिन्न मंदिरों से ढाई हजार की संख्या में दीए एकत्र किए गए। बीइंग भगीरथ टीम के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि बड़ी संख्या में मंदिरों के अलावा गंगा घाटों पर दीए श्रद्धालुओं द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं। पुराने दीए इधर उधर गंगा में ही फेंक दिए जाते हैं।
ऐसे में कई बार इधर उधर फैले दीए यात्री श्रद्धालुओं के लिए ही परेशानियां खड़ी कर देते हैं। पुराने दीयों को दीयों की साज सज्जा कर नया रूप टीम द्वारा दिया जा रहा है। इन दीयों को धर्मनगरी के श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों को व टीम के स्वयंसेवकों द्वारा ख़रीदा जाएगा तथा सहयोग राशि से ग़रीबों को दिवाली पर मिशठान व कपड़े बाँटे जाएँगे । उन्होंने कहा कि टीम के सदस्य लगातार हरिद्वार धर्मनगरी को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने में निस्वार्थ सेवाभाव से जुटी हुई है। आगे भी यह अभियान निरंतर दीपावली पर्व तक चलाया जाएगा। मंदिरों, पौराणिक सिद्ध पीठों पर चढ़ाए गए दीयों को पुनः चक्रित कर इस्तेमाल में लाया जाएगा। पुरानी वस्तुओं से हरिद्वार की सड़कों व चैराहों को भव्य रूप प्रदान करने के लिए निरंतर बीइंग भगीरथ टीम निस्वार्थ सेवाभाव से अपने कार्यो को अंजाम देती चली आ रही है।
 इन दीयों को बीइंग भगीरथ के स्वयं सेवक खुद ही पैसा एकत्र कर इन दीयों को खरीदकर वितरित करने का काम भी किया जाएगा। जनक सहगल ने कहा कि हरिद्वार व मां गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाए रखने के लिए एकजुटता से टीम काम करती चली आ रही है। गंगा स्वच्छता एवं धर्मनगरी को हरा भरा बनाने के प्रयास वृहद स्तर से किए जा रहे हैं। पुरानी वस्तुओं का इस्तेमाल कर धर्मनगरी के पार्को, चैराहों, सड़कों को नवीन रूप दिया जा रहा है। बीइंग भगीरथ की इस पहल का सभी स्वागत कर रहे हैं। अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी इस अभियान से प्रेरणा मिल रही है। युवाओं में शहर को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने की जनजागृति की जा रही है। देवीशा पंचोली ने कहा कि पुराने दीयों को नया रूप देकर इस्तेमाल में लाने के लिए टीम के सदस्य कड़ी मेहनत कर पुराने दीयों की साफ सफाई व पेंट कर भव्य रूप प्रदान कर रहे हैं।
किसी भी पुरानी सामग्री को नया लुक देकर इस्तेमाल में लाने का यह तरीका बीइंग भगीरथ की टीम भी धर्मनगरी में करती चली आ रही है। शासन प्रशासन भी इस अभियान में लगातार बीइंग भगीरथ टीम का सहयोगी बना हुआ है। कड़ी मेहनत व ईमानदारी से शहर को स्वच्छ रखने की यह मुहिम अवश्य ही रंग ला रही है। पुराने दीयों को इस्तेमाल किया जाना प्रशंसनीय है। व्यापारियों, तीर्थ पुरोहित समाज आदि से भी पुराने दीयों को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है। पुरानी वस्तुओं का सद्पयोग अवश्य किया जाना चाहिए। इस अवसर पर टीम के वरिष्ठ सदस्य हन्नी सैनी, विपिन सैनी, आदित्य भाटिया, संदीप खन्ना, जितेंद्र चैहान, मधु भाटिया, सन्नी सैनी, दिव्यांशु शर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, जिया, संतोष साहु, अमित जांगिड़ आदि मौजूद रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News