Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 3 October 2019

तो क्या पाकिस्तान में एक बार फिर होगा तख्ता पलट ! आखिर क्या है पाकिस्तान के हालात ? डालिये एक नज़र.

एक दिन पहले ही बाजवा ने पाकिस्तान में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की सुरक्षा करने वाली सेना की टुकड़ी     की छुट्टियां रद्द कर दीं। 
पाकिस्तान में चार बार तख्ता पलट हो चुका है, जिसमें से दो बार में इसी 111वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड के           जवानों की मदद ली गई थी।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली । क्या पाकिस्तान में एक बार फिर तख्तापलट होने जा रहा है? इसकी आशंका इसलिए उठी है, क्योंकि हाल ही में बिजनेस लीडर्स की एक बड़ी बैठक को सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने संबोधित किया, लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान नरादर रहे। इतना ही नहीं एक दिन पहले ही बाजवा ने पाकिस्तान में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की सुरक्षा करने वाली सेना की टुकड़ी (111वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड) की छुट्टियां रद्द कर दीं। जो सुरक्षाकर्मी छुट्टी पर थे, उन्हें तत्काल ड्यूटी पर लौटने को कहा गया है।
 गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान में चार बार तख्ता पलट हो चुका है, जिसमें से दो बार में इसी 111वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड के जवानों की मदद ली गई थी। सेना की इस टुकड़ी को "coup brigade" भी कहा जाता है।आपको बता दें, इमरान खान ऊपरी तौर पर जो भी दिखावा करें, लेकिन यह कश्मीर मुद्दे पर उनकी नाकामी के खिलाफ पाकिस्तान में गुस्सा है। 
पाकिस्तान में इससे पहले 1958, 1969, 1977 और 1999 में सेना प्रमुखों ने लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंका था।111वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड की मदद से अयूब खान ने 1958 में राष्ट्रपति इस्कंदर मिर्जा को पद से हटा दिया था। इसके 21 साल बाद जिया-उल-हक ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को हटाया था।

अब तक तो सेना साथ थी, लेकिन...पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के लिए कहा जाता है कि उसे सेना का समर्थन हासिल है। इमरान खान के पीएम की कुर्सी तक पहुंचने में सेना की अहम भूमिका रही है। लेकिन भारत में मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद इमरान खान कुछ नहीं कर सके। उन्होंने दुनिया से गुहार लगाई, लेकिन कोई समर्थन नहीं मिला।इमरान खान ने बीते दिनों संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था, जिसमें भी वे परमाणु हमले की धमकी देकर आए, लेकिन किसी देश ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News