(ब्यूरो, न्यूज 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार । हरिद्वार के रोशनाबाद जिला जैल परिसर के बाहर से एक कैदी हुआ फरार ।
हत्या के मामले में परवेज को श्यामपुर थाना पुलिस ने हत्या (302) के मामले में गिरफ्तार कर भेजा था जेल।
परवेज को रोशनाबाद स्थित कचहरी में पेशी पर ले जाया गया था।
पेशी के बाद वापिस जेल छोड़ने के दौरान फरार हुआ परवेज।
कैदी के फरार होने से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।
कैदी को पकड़ने के लिए पुलिस जंगल में कर रही कांबिंग।
साथ ही पूरे जनपथ में जगह - जगह चेकिंग अभियान चलाकर की का रहीं है खोज।
0 comments:
Post a Comment