Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 5 October 2019

अनुच्छेद 370 को हटे दो माह पूरे होने पर इमरान खान की बौखलाहट फिर सामने आई। आखिर क्या ? जाने

 * इधर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने भारत की प्रशंसा की।
*  देश में ही बैठे हैं आतंकियों के हमदर्द। अनंतनाग में ग्रेनेड हमला।
(एस.पी.मित्तल) 
नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटे 5 अक्टूबर को दो माह पूरे हो गए। कश्मीर घाटी के पांच छह जिलों को छोड़कर जम्मू कश्मीर में सामान्य स्थिति है। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बार फिर बौखलाहट भरा बयान सामने आया है। इमरान ने कहा कि दो माह से कश्मीरियों को कफ्र्यू में रहना पड़ा रहा है। यदि कश्मीरियों की मदद के लिए कोई पाकिस्तानी सीमा पार जाएगा तो भारतीय सेना उसे आतंकवादी बता कर मार देगी। 370 को हटाने को लेकर इमरान खान संयुक्त राष्ट्र संघ में भी अपनी बौखलाहट प्रकट कर चुके हैं। असल में इसी 370 की वजह से पाकिस्तान हमारे जम्मू कश्मीर में दखलदांजी कर रहा था।
अब जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान कहीं भी आतंकी वारदात नहीं कर पा रहा है। जम्मू कश्मीर का अस्सी प्रतिशत क्षेत्र सामान्य है, जबकि 20 प्रतिशत में धारा 144 लागू कर कुछ पाबंदियां लगा रखी है, ताकि आतंकी गतिविधियां नहीं हो। असल में पाकिस्तान की सबसे बड़ी बौखलाहट यही है कि कश्मीर घाटी में कोई हिंसा नहीं हो रही है। एक पाकिस्तान बेवजह कश्मीर को मुद्दा बना रहा है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के जुल्मों से तंग आकर अलग राष्ट्र बना बांग्लादेश कश्मीर मुद्दे पर भारत के साथ खड़ा है। पाकिस्तान भले ही भारत को मुस्लिम विरोधी कहे, लेकिन मुस्लिम राष्ट्र बांग्लादेश को ही भारत और बांग्लादेश के बीच कई समझौते किए हैं।
 शेख हसीना भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा भी की है। शेख हसीना कश्मीर के मुद्दे को पहले ही भारत का आतंरिक मामला बता चुकी हैं।  यदि घाटी में कश्मीरियों पर कोई जुल्म हो रहा होता है तो बांग्लादेश भी एतराज जताता है। पाकिस्तान को इस हकीकत को समझना होगा। यदि हमारे जम्मू कश्मीर से आतंक खत्म होगा तो पाकिस्तान को भी राहत मिलेगी, क्योंकि इस्लामिक स्टेज के आतंकी पाकिस्तान में भी ङ्क्षहसक गतिविधियां करते हैं। भारत के कश्मीरियों की चिंता पाकिस्तान को छोड़ देनी चाहिए। कश्मीरियों के प्रति चिंता जताने के लिए भारत में अनेक नेता बैठे हैं।
सुप्रीम कोर्ट स्वयं निगरानी कर रहा है। अपने ही देश के प्रति जहर उगलने वाली पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती का भी सुप्रीम कोर्ट पूरा ख्याल रख रहा है। आतंकियों के मददगार रहे कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को भी जायजा लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने घाटी में भेजा था। सुप्रीम कोर्ट ने यह सुनिश्चित कर लिया है कि घाटी में पाबंदियों के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा अत्याचार नहीं किया जा रहा है। हमारा सुप्रीम कोर्ट आज भी स्वतंत्रता और निष्पक्षता के साथ काम करता है। इमरान खान को अपनी सरकार की चिंता करनी चाहिए, क्योंकि बावजा के नेतृत्ववाली सेना के जवानों के बूटों की आवाज सुनाई दे रही है। ऐसा न हो कि इमरान खान कुछ ही दिनों में पूर्व प्रधानमंत्री बन जाएं।
अनंत नाग में ग्रेनेड हमला:
इमरान जिस कश्मीर घाटी में कफ्र्यू लगा होने का दावा कर रहे है, उसी घाटी के अनंत नाग के डीसी दफ्तर के बाहर पांच अक्टूबर को आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। इसमें पांच नागरिक जख्मी हो गए। अब इमरान बताएं कि जब पाबंदियों में भी ग्रेनेड हमला हो रहा है, तब यदि पाबंदियां नहीं होंगी तो आतंकी क्या करेंगे? कश्मीरियों को बचाने के लिए घाटी में पाबंदियां जरूरी हैं।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News