* पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती उत्तरकाशी पहुंची, गंगा को निर्मल पावन रखने की अपील की।
उत्तरकाशी। गंगोत्री से गंगा सागर तक की यात्रा पर निकली पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती आज उत्तरकाशी पहुंचीं। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ समेत विभिन्न मंदिरों में दर्शन एवं पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से मां गंगा को निर्मल पावन रखने की अपील की।
उमा भारती बीते एक पखवाड़े से उत्तरकाशी जनपद में प्रवास कर रही हैं। बीते 14 अक्तूबर को उन्होंने गंगोत्री धाम में विशेष पूजा-अर्चना कर गंगोत्री से गंगा सागर तक की पद यात्रा शुरू की। मंगलवार को भैया दूज के पावन पर्व पर वे उत्तरकाशी पहुंचीं। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ, शक्ति मंदिर, हनुमान मंदिर, केदार मंदिर आदि देवालयों के दर्शन और पूजा-अर्चना की।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह उनकी निजी यात्रा है। वे गंगोत्री से गंगा सागर के लिए पैदल निकली हैं, जितना संभव हो रहा है उतना पैदल और पालकी में वह यात्रा कर रही हैं। यात्रा के विभिन्न पड़ावों एवं मार्ग में वे लोगों से मुलाकात कर उन्हें गंगा की महत्ता से अवगत कराते हुए गंगा को निर्मल पावन रखने की अपील कर रही हैं। अपने इस निजी धार्मिक प्रवास के दौरान भी वह देश के राजनीतिक परिदृश्य पर नजर बनाए हुए हैं। बीते दिनों हरियाणा में भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाने पर वहां निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा से समर्थन लेने के मुद्दे पर बेबाक ट्वीट कर इसे गलत बताया था, जिस कारण पार्टी ने गोपाल कांडा का समर्थन नहीं लिया।
![]() |
(विज्ञापन ) |
0 comments:
Post a Comment