* सीआईएसएफ ने हेड कांस्टेबल के पदों पर निकाली भर्तियां।
* सीआईएसएफ ने कुल 300 पदों पर भर्तियां निकाली।
नई दिल्ली। नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है। दरअसल सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, सीआईएसएफ ने हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि सीआईएसएफ ने भर्तियां स्पोर्ट्स पर्सन के लिए ही है। इसके तहत एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बॉस्केट बॉल, जिम्नास्टिक, फुटबॉल, हॉकी, हैंडबॉल, जूडो, कबड्डी, शूटिंग, तैराकी, वॉलीबॉल, वेट लिफ्टिंग, कुश्ती और ताइक्वांडो खेल वाले ही आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि सीआईएसएफ ने कुल 300 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।एजुकेशन क्वालिफिकेशन:
इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास राज्य या केंद्र सरकार के तहत मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान से कक्षा 12 वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही, उन्हें राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भी राज्य या राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करना चाहिए था।
इन तिथियों का रखें ध्यानहेड कांस्टेबल के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर है, हालांकि उत्तर पूर्व राज्यों में से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 24 दिसंबर तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे होगा सेलेक्शन:
ऐसे होगा सेलेक्शन:
उम्मीदवारों का सेलेक्शन स्पोर्ट्स इवेंट में ट्रायल टेस्ट, प्रोफिशिएंसी टेस्ट, मेरिट लिस्ट के जरिए फाइनल सेलेक्शन होगा। चयन प्रक्रिया में मेडिकल एग्जाम भी होंगे।
ये होगी सैलरी:
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 25000 से 81000 हजार तक का वेतन प्राप्त होगा। (साभार -रोजगार समाचार )
0 comments:
Post a Comment