* गौरव गोयल नंबर एक ,दूसरे नंबर पर भाजपा के मयंक गुप्ता, कांग्रेस के रेशू राणा तीसरे नंबर पर।
* पहाड़ तो पहाड़ प्लेन में भी नहीं दौड़ पाया हाथी।
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
रूड़की / हरिद्वार। सुबह से चालू हुई मतों की गिनती के पहले राउंड से लेकर तीसरे रावण्ड की गिनती पूरी के बाद अभी देर शाम 6 . 35 बजे के नतीजे घोषित होने के बाद भाजपा के बागी गौरव गोयल नंबर एक पोज़िशन पर ही जमे हुए है।
देर शाम 6 . 35 बजे तक मिले परिणामो में गौरव को जहाँ 23472 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर भाजपा के मयंक गुप्ता हैं जिन्हें 16363 वोट मिले हैं। कांग्रेस के रेशू राणा 14179 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। बसपा के मेयर प्रत्याशी राजेंद्र बाड़ी को 3330 वोट के साथ चौथी पोज़िशन होल्ड किये हुए हैं।
* पहाड़ तो पहाड़ प्लेन में भी नहीं दौड़ पाया हाथी।
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
देर शाम 6 . 35 बजे तक मिले परिणामो में गौरव को जहाँ 23472 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर भाजपा के मयंक गुप्ता हैं जिन्हें 16363 वोट मिले हैं। कांग्रेस के रेशू राणा 14179 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। बसपा के मेयर प्रत्याशी राजेंद्र बाड़ी को 3330 वोट के साथ चौथी पोज़िशन होल्ड किये हुए हैं।
0 comments:
Post a Comment