* केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य में भी बारिश से दिक्कतें होने लगी है।
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ की पहाड़ियों पर लगातार बर्फबारी हो रही है। इससे केदारपुरी में ठंड का असर बढ़ने लगा है। बीते कई दिनों से हो रही बारिश और ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी से केदारनाथ में इस बार ठंड जल्दी बढ़ने लगी है। इधर केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य में भी बारिश से दिक्कतें होने लगी है।
केदारनाथ धाम में शुक्रवार सुबह से ही मौसम बदला रहा। आधा दिन धूप-छांव के बीच ही निकल गया जबकि दोपहर बाद बारिश हुई और ऊंचाई वाली पहाड़ियों में बर्फबारी हुई। केदारनाथ में कार्यदायी संस्था वुड स्टोन टीम के प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि चैराबाड़ी, वासुकीताल, दुग्ध गंगा के ऊपरी पहाड़ियों में बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है। हर दिन हो रही बारिश से कुछ परेशानियां भी पैदा हो रही है।
0 comments:
Post a Comment