Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 15 November 2019

अण्डरग्राउण्ड केबिल कार्य शहर की सुन्दरता के लिए की जा रही है।तो आखिर इसमें जन सहभागिता की आवश्यकता है या नहीं ? जाने

* महाकुम्भ की तैयारियों के तहत अण्डरग्राउण्ड केबिल कार्य के प्रगति की गई समीक्षा
* समीक्षा बैठक में केंद्र व् राज्य स्तर के ऊर्जा सचिव ने किया प्रतिभाग
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
हरिद्वार। मेलाधिकारी ने महाकुम्भ की तैयारी को लेकर हरिद्वार शहर में चल रहे अण्डरग्राउण्ड केबिल कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें केन्द्र एवं राज्य स्तर के ऊर्जा सचिव ने प्रतिभाग किया।
महाकुम्भ की तैयारी को लेकर हरिद्वार शहर के सौन्दर्यीकरण एवं जन सुविधा की दृष्टि से अण्डरग्राउण्ड केबिल कार्य की परियोजना संचालित की जा रही है। इस से संबंधित समीक्षा बैठक में कार्य को समयबद्ध ढ़ंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में कहा गया कि अण्डरग्राउण्ड केबिल कार्य शहर की सुन्दरता के लिए की जा रही है। इस कार्य में जन सहभागिता की आवश्यकता है। जन समस्याओं को दूर करने के लिए विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं पेयजल विभाग को निर्देश दिया गया कि वे आपसी समन्वय से कार्य करें, जिससे आम जनता को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि सप्ताह में 2 बार इस योजना की समीक्षा हरिद्वार, सीसीआर में की जाय।
अण्डरग्राउण्ड केबिल कार्य का भौतिक सत्यापन हेतु निरीक्षण भी किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान सन्यास रोड एवं गोविन्दपुरी काॅलोनी में होने वाले कार्य के लिए सुरक्षा मानक एवं अन्य विभाग से समन्वय पर बल देते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया। यह निर्देश दिया गया कि जून, 2020 तक यह परियोजना पूर्ण कर ली जाय तथा दैनिक समीक्षा करके आवश्यक निर्णय अविलम्ब लिया जाय।
 रानीपुर मोड पर अव्यवस्थित ढ़ंग से खुदाई से क्षतिग्रस्त पेयजल पाईपलाइन को ठीक न किये जाने पर जल संस्थान एवं संबंधित अधिशासी अभियन्ता को फटकार लगाई गई। यह निर्देश दिया गया कि सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझे। सुरक्षा एवं सावधानी हेतु कार्य स्थल पर साइन एज लगाने का निर्देश दिया गया।
राज्य की ऊर्जा सचिव राधिका झा, मेलाधिकारी दीपक रावत, राजीव शर्मा अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक पावर प्राइनेंस कारपोरेशन, नई दिल्ली, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह, उप मेलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान, बी.के. मिश्रा उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन प्रबन्ध निदेशक, लोक निर्माण, जल संस्थान, जल निगम, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता इत्यादि मौजूद थे। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News