* ऑपरेशन मुक्ति के तहत चिन्हित बच्चो को स्कूली सामान किये वितरित
हरिद्वार। बाल भिक्षावृति के खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा हरिद्वार जनपद में चलाए जा रहे मुहीम "ऑपरेशन मुक्ति " भिक्षा नहीं शिक्षा दे ,के तहत 31 अक्टूबर तक चलाये गए अभियान का समापन पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर )अशोक कुमार द्वारा बीएचईएल के कन्वेंसन हल में किया गया ,जहां इस अभियान के तहत शिक्षित किया जा रहे 276 बच्चो को जिनका प्रबेश
विभिन्न स्कूलो में कराया गया ,उनको स्कूल ड्रेस ,जूते और कॉपी किताबे वितरित किये गए।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर )अशोक कुमार ने कहा कि इस अभियान के तहत हरिद्वार में एक सार्थक प्रयास किये गए जो सफल रहे है। आगे अब इस अभियान को पुरे उत्तराखण्ड के जिलों में भी चलाया जायेगा।
उन्होंने इस अभियान से जुड़े सभी पुलिस के अधिकारियो और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह इन सभी की मेहनत का नतीजा है कि आज हरिद्वार जनपद में "आपरेशन मुक्ति "भिक्षा नहीं शिक्षा दो, सफल रहा नहीं अपितु बहुत ही सफल रहा है।
इसके इस अभियान से सभी अधिकारी व् कर्मचारी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा की इस अभियान के माध्यम से लोगो से एक अपील की गई थी सभी भिक्षा मांग रहे बच्चो को भिक्षा की जगह शिक्षा दिलवाने का प्रयास करे। जो आज सार्थक हो रहा है जिससे कि उन बच्चो का भविष्य बन सकेगा।
उन्होंने इस अभियान में पुलिस विभाग का सहयोग करने वालो का भी धन्यबाद किया और कहा कि बिना उन सभी लोगो के सहयोग के बिना यह कार्य सम्भव नहीं था।
एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि इन बच्चो के माता -पिता को पुलिस जागरूक करने का कार्य कर रही है जिससे कि आने वाले समय में यह बच्चे फिर से वापस भिक्षावृति की तरफ ना जा सके।
उन्होंने कहा कि फिर भी अगर उनके माता -पिता इन बच्चो को मज़बूर करते है तो उन सभी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर उचित कार्यवाही करने का कार्य किया जायेगा। इस अवसर अपर अभियान में सहयोग करने वाली संस्थाओ ,व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।
0 comments:
Post a Comment