* इस वर्ष लाखों देश विदेश के श्रद्धालु भी बद्रीनाथ धाम पहुॅचे।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
चमोली। पारम्परिक विधि विधान एवं मंत्रोचारण के साथ भगवान श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर की सायं 5ः13 बजे शीतकाल के लिए बंद किए दिए गए। इस मौके पर 9 हजार, 135 श्रद्धालुओं ने भगवान बद्रीनाथ जी के दर्शन किए। पूरे यात्राकाल में इस वर्ष 12 लाख, 33 हजार, 938 तीर्थयात्रियों ने भगवान बद्रीनाथ जी के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
चमोली। पारम्परिक विधि विधान एवं मंत्रोचारण के साथ भगवान श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर की सायं 5ः13 बजे शीतकाल के लिए बंद किए दिए गए। इस मौके पर 9 हजार, 135 श्रद्धालुओं ने भगवान बद्रीनाथ जी के दर्शन किए। पूरे यात्राकाल में इस वर्ष 12 लाख, 33 हजार, 938 तीर्थयात्रियों ने भगवान बद्रीनाथ जी के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।
इस वर्ष भगवान श्री बद्रीनाथ जी की यात्रा कई मायनों में खास रही। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल उत्तराखण्ड श्रीमती बेबी रानी मौर्य, मानव संशाधन एवं विकास मंत्री भारत सरकार रमेश पोखरियाल निशंक, केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, रिलायंस कंपनी के चैयरमेन मुकेश अंबानी,
थल सेना अध्यक्ष विपिन रावत, सांसद तीरथ सिह रावत, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, स्वामी रामदेव व् आचार्य बालकृष्ण सहित कई अति विशिष्ट और विशिष्ट लोगों ने भगवान बद्री नारायण के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। वही इस वर्ष लाखों देश विदेश के श्रद्धालु भी बद्रीनाथ धाम पहुॅचे।
बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, पुलिस अधीक्षक यशवंत चैहान, सीडीओ हंसादत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment