* यह अवार्ड सालाना उन बच्चों को दिया जाता है जो विज्ञान के माध्यम से अनूठे और रोचक प्रयोग बनाकर दिखाते हैं।
* अलग-अलग आयु के 3 वर्गों में काव्य ने सीनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर आकर यह अवार्ड हासिल किया।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
ग्रेटर नोएडा। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में ग्रेटर नोएडा की 14 वर्षीय छात्रा काव्या कोचर ने 14 नवंबर को बेंगलुरू में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर रमन यंग साइंटिस्ट अवार्ड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। काव्या कोचर नोएडा के स्टेप बाय स्टेप स्कूल की मेधावी छात्रा है। यह अवार्ड सालाना उन बच्चों को दिया जाता है जो विज्ञान के माध्यम से अनूठे और रोचक प्रयोग बनाकर दिखाते हैं। पूरे भारतवर्ष में 13000 हजार बच्चों में से 100 बच्चों को इस अवार्ड के अंतिम चरण के लिए चुना गया था।
अलग-अलग आयु के 3 वर्गों में काव्य ने सीनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर आकर यह अवार्ड हासिल किया। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि यह संस्था लगभग 25 वर्षों से कन्या भ्रूण हत्या क्यों पर अनेकानेक कार्यक्रम करती आ रही है। हमें गर्व है कि काव्या कोचर ने हिंदुस्तान में यह दूसरा स्थान प्राप्त किया है,इससे कन्याओं का हौसला बढ़ेगा।
मैं काव्या के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और उनके परिवार व गुरुजनों के पुरस्कार पाने वाले अन्य छात्रों को भी दीर्घायु की कामना करता हूं। मैं और मेरी संस्था काव्या कोचर के पिता डॉ हरप्रीत कोचर एवं माता डॉक्टर रचना गर्ग को भी बधाई देता हूं। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव डॉ कुमार देवाशीष ओझा, संयोजक डॉ सुजीत सिंह, संजय कुमार शुक्ला तथा इस अवसर पर काव्या कोचर की दादी भी उपस्थित थी।
* अलग-अलग आयु के 3 वर्गों में काव्य ने सीनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर आकर यह अवार्ड हासिल किया।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
ग्रेटर नोएडा। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में ग्रेटर नोएडा की 14 वर्षीय छात्रा काव्या कोचर ने 14 नवंबर को बेंगलुरू में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर रमन यंग साइंटिस्ट अवार्ड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। काव्या कोचर नोएडा के स्टेप बाय स्टेप स्कूल की मेधावी छात्रा है। यह अवार्ड सालाना उन बच्चों को दिया जाता है जो विज्ञान के माध्यम से अनूठे और रोचक प्रयोग बनाकर दिखाते हैं। पूरे भारतवर्ष में 13000 हजार बच्चों में से 100 बच्चों को इस अवार्ड के अंतिम चरण के लिए चुना गया था।
अलग-अलग आयु के 3 वर्गों में काव्य ने सीनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर आकर यह अवार्ड हासिल किया। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि यह संस्था लगभग 25 वर्षों से कन्या भ्रूण हत्या क्यों पर अनेकानेक कार्यक्रम करती आ रही है। हमें गर्व है कि काव्या कोचर ने हिंदुस्तान में यह दूसरा स्थान प्राप्त किया है,इससे कन्याओं का हौसला बढ़ेगा।
मैं काव्या के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और उनके परिवार व गुरुजनों के पुरस्कार पाने वाले अन्य छात्रों को भी दीर्घायु की कामना करता हूं। मैं और मेरी संस्था काव्या कोचर के पिता डॉ हरप्रीत कोचर एवं माता डॉक्टर रचना गर्ग को भी बधाई देता हूं। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव डॉ कुमार देवाशीष ओझा, संयोजक डॉ सुजीत सिंह, संजय कुमार शुक्ला तथा इस अवसर पर काव्या कोचर की दादी भी उपस्थित थी।
0 comments:
Post a Comment