* "धर्म जगाओ, अस्तित्व बचाओ" पदयात्रियों का श्रीबिल्केश्वर महादेव मंदिर में भव्य स्वागत
हरिद्वार। ग़ाज़ियाबाद जिले के शिवशक्ति धाम डासना से धर्मनगरी हरिद्वार में आकर संतो से धर्म रक्षा के निवेदन हेतु की जा रही "धर्म जगाओ,अस्तित्व बचाओ" पदयात्रा का आज श्रीबिल्केश्वर महादेव मंदिर में श्रीब्रह्मण सभा और संत समाज के द्वारा भव्य स्वागत हुआ।
स्वागत समारोह में उपस्थित बाबा हठयोगी जी महाराज और पण्डित अधीर कौशिक जी ने पदयात्रा के लिये यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज,दिव्यांग संत ज्ञाननाथ जी महाराज,बाबा परमेन्द्र आर्य तथा अन्य संतो और भक्तों को साधुवाद देते हुए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
उपस्थित संतो और श्रीब्रह्मण सभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी ने कहा की संतो का जीवन तो धर्म और समाज की रक्षा के लिये ही होता है।धर्म की रक्षा के लिये अपना पिंडदान करके ही कोई व्यक्ति सन्यासी बनता है।आज धर्म और मानवता सन्यासियों को पुकार कर सहायता के लिये आह्वान कर रहे हैं।ऐसे में संत समाज का कर्तव्य है की संत अब आगे बढ़कर धर्म की रक्षा करें।
उन्होंने कहा की आज संत समाज में स्वस्थ शास्त्रार्थ की परम्परा को पुनर्जीवित करने की जरूरत है ताकि सनातन धर्म के संजीवनी दी जा सके।
स्वागत समारोह में आने से पहले पदयात्रियों ने अखण्ड परमधाम, अमर प्रेम आश्रम,तुलसी मानस मंदिर,राधाकृष्ण कुंज, शिवात्म धाम तथा अन्य आश्रमो के सन्यासियों तक धर्म रक्षा का संदेश पहुँचाया।
पदयात्रा का स्वागत करने वालो में श्री चरणजीत पाहवा,जगदीश लाल पाहवा,जे पी बडौनी,राजा गौतम,आर्यन उपाध्याय, गौतम खट्टर,रामावतार अग्रवाल,बॉबी त्यागी,अशोक सिंघल,सोम कश्यप,पवनकृष्ण शास्त्री जी,ओमप्रकाश लखेड़ा,संदीप सैनी,चमन गिरी तथा लाहु महाराज जी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment