Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 22 November 2019

उत्तराखण्ड की बेटी ने बढ़ाया मान,दिल्ली सरकार द्वारा आखिर किसलिए किया गया सम्मानित और कौन है वह ? जाने

* 7वें नेशनल सीएसआर समिट 2019 में फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड की जनरल सेके्रटरी एवं त्रिकोण सोसायटी      की अध्यक्ष को किया गया सम्मानित
* स्किलिंग के क्षेत्र में कार्य करने एवं अब तक 3000 से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया।
(प्रिया गुलाटी )
देहरादून / नई दिल्ली । एक बार फिर उत्तराखण्ड की बेटी ने उत्तराखण्ड का नाम रौशन किया है। फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड की जनरल सेक्रेटरी एवं त्रिकोण सोसायटी की अध्यक्ष डा. नेहा शर्मा स्किलिंग के क्षेत्र में कार्य करने एवं अब तक 3000 से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सम्मानित किया गया।
शिखर आॅर्गेनाइजेशन फाॅर सोशल डवलपमेंट, फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड, त्रिकोण सोसायटी एवं दिल्ली सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 7वें नेशनल सीएसआर समिट 2019 का अयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक मौजूद थे। उन्होंने शिक्षा के अधिकार   क्षेत्र में सीएसआर की उपयोगिता पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं पहले ही चलाई जा रही है और कई योजनाओं का कार्य चल रहा है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में सीएसआर की उपयोगिता को बढ़ाया जा सके। कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न विद्यालयों से आए छात्रों को डा. निशंक ने शिक्षा की उपयोगिता पर जोर डालते हुए कहा कि आज के दौर में शिक्षा का बहुत महत्व है और हर बच्चे को शिक्षित होना ही चाहिए।
कार्यक्रम को दो सेशन में बांटा गया था जिसमें प्रथम सेेशन में सीओओ टेक महेंद्रा फाउंडेशन चेतन कपूर, पूर्व केंद्रीय सचिव मिनिस्टी आॅफ फाइनेंस मौ. हलीम खान, जीएम सस्टेनेबिलिटी एंड सीआर आदित्य बिरला ग्रुप डा. लोपामुद्रा प्रियदर्शिनी, वीपी सैमसंग इंडिया सुकेश जैन, डायरेक्टर जनरल इंटरनेशनल चैंबर आॅफ सर्विसेज गुलशन शर्मा ने अपने विचार रखे। वहीं दूसरे सेशन में हैड सीएसआर पीएल इंडस्ट्री लिमिटेड विजय सिंह, फाउंडर स्पर्श गंगा अभियान आरूषी निशंक पोखरियाल, मेंबर फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड एवं एडवोकट त्रिषला मलिक ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर त्रिकोण सोसायटी जो कि कार्यक्रम के आयोजकांे में थी द्वारा उत्तराखड में किए जा रहे कार्यों की साहरना करते हुए अध्यक्ष त्रिकोण सोसायटी एवं जनरल सेक्रेटरी फिक्की फ्लो डा. नेहा शर्मा को अंडर प्रिवलेज्ड बच्चों को शिक्षित करने एवं तीन हजार से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मानित करने वालों में डीजपी हैदराबाद, टी कृष्णा प्रसाद, ज्वाइंट कमिश्नर दिल्ली पुलिस देवेश कुमार, वीपी शिखर आदित्य घिलडियाल, सीएमडी गेल दिल्ली आशुतोष कर्नाटक, फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड से नमिता गुप्ता, दीपा धामी मौजूद थे।
इस अवसर पर फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड की चेयरपर्सन नाजिया इज्जुद््दीन सिद््िदकी ने कहा कि उत्तराखण्ड चैप्टर के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि उनकी सदस्य एवं ज्वाइंट सेक्रेटरी को नेशनल लेवल पर इस सम्मान से नवाजा गया। उन्होंने हा कि फिक्की ने हमेश ही महिलाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है भविष्य में भी इसी तरह से सपोर्ट करते रहेंगे।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News