* गौरव गोयल नंबर एक ,दूसरे नंबर पर भाजपा के मयंक गुप्ता, कांग्रेस के रेशू राणा तीसरे नंबर पर।
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
रूड़की / हरिद्वार। पहले राउंड के नतीजे घोषित होने के बाद भाजपा के बागी गौरव गोयल नंबर एक पोज़िशन पर खड़े हैं। उन्हें 8342 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर भाजपा के मयंक गुप्ता हैं जिन्हें 6647 वोट मिले हैं। कांग्रेस के रेशू राणा5110 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। बसपा के मेयर प्रत्याशी राजेंद्र बाड़ी भी 1 हज़ार 6 सौ 49 वोट के साथ चौथी पोज़िशन होल्ड किये हुए हैं।
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
0 comments:
Post a Comment