Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 31 December 2019

माॅडलिंग फैशन शो में बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। आखिर कहा ? जाने

*  बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाने के प्रयास सभी को मिलजुल कर करने चाहिए।
* विधायक आदेश चौहान ने कहा कि छोटी उम्र से ही बच्चों में प्रतिभा के गुण दिखाई देने लग जाते हैं।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। आराध्य प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड किड्स नैक्स्ट टोप  मॉडल का आयोजन सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल में किया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ रानीपुर विधायक आदेश चौहान और विकाश तिवारी ने किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रैंप पर चलकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न जिले से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मॉडलिंग में भाग लेकर सभी का मन मोह लिया। माॅडलिंग फैशन शो में बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। रैंप के दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने माॅडलिंग में मनमोहक पोशाक पहनकर तरह तरह की प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने कहा कि छोटी उम्र से ही बच्चों में प्रतिभा के गुण दिखाई देने लग जाते हैं। बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाने के प्रयास सभी को मिलजुल कर करने चाहिए।शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बच्चों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। और कहा कि आराध्या प्रोडक्शन के माध्यम से बच्चों में कला को विकसित करने का काम किया जा रहा है।
छोटे छोटे बच्चे अभिनय के क्षेत्र में बेहतर परिणाम दे रहे हैं। आराध्या प्रोडक्शन के डायरेक्टर राहुल ठाकुर ने बताया कि बच्चों को आगे बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा। कार्यक्रम में जिसमे जज की भूमिका सेलेब्रिटीएम.टीवी रोडिस प्रिया सिंह और सेलेब्रटी डिजाइनर सनलीसा ने निभाई।
शो में स्पेशल गेस्ट नलनी तनेजा और कंचन घनसाला रहे। आराध्या प्रोडक्शनके डायरेक्टर राहुल ठाकुर ने बताया की बच्चों को आगे भी फैशन वीक मे मोका दिया जाएगा। राहुल ठाकुर ने बताया की आराध्या प्रोडक्शन के विनर मिस्टर आरव अग्रवाल और मिस आराध्या चुने गए और रनरप मिस में प्रथम पर हरिद्वारकी आसी, द्वतीय पर हरिद्वारकी चाहतऔर तृतीय स्थान पर देहरादून की आस्था रही। रनरप मिस्टर में प्रथम स्थान पर हरिद्वार के दर्शवर्धन,द्वतीय स्थान पर देहरादून के अरनव पंत और तृतीय स्थान पर के नैतिक चौधरी रायसी हरिद्वार रहे।
उन्होंने बताया की कार्यक्रम में मुख्य स्पोंसर पेंटागन मॉल, एस.आर ग्रेड होटल, सैनफोर्ट स्कूल, फोटोग्राफर राहुल बत्रा, मेकअप मैन आर.के ब्यूटी, ग्रामर एरा, और सहगलसंस का विशेष योगदान रहा। राहुल ठाकुर ने कहा की आराध्या प्रोडक्शन लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन कर नन्हें मुन्ने बच्चों को प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है। कार्यक्रम में शो के एंकर मनु आहूजा, किड्स ग्रामर वर्षा पाल, मैनेजमेंट हेड अभिमन्यु पाल, चिराग कण्डवालिया, अंकित रघुवंशी, आशु बाजवान आदि मौजूद रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News