* मुझे जनता ने चुना है में निगम की भूमि को किसी भी कीमत पर खुर्दबुर्द नहीं होने दुगीं ।
हरिद्वार। निगम की महापौर अनीता शर्मा ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से प्रेस वार्ता कर बताया कि मुझे जनता ने चुना है में निगम की भूमि को किसी भी कीमत पर खुर्दबुर्द नहीं होने दुगीं । मुझे मालूम है कि मंत्री के इशारे पर भा जा पा के पार्षद संख्या बल के चलते निगम की बेश कीमती भूमि को कोडियों के भाव अपने चहतों को बाटने का प्रयास करने की जुगत में लगे है। जिसे मै किसी भी कीमत पर होने नहीं दुंगी चाहे मेयर जी कुर्सी रहे ना रहे। उन्होंने मंत्री पर सीधा आरोप लगाया है कि टीबरी की भूमि की पैमाईश किसके कहने से रुकी हुई है। वहीं बसंत भवन ,रविदास मंदिर की नुजुल की भूमि , सतिघाट की जमीन,को किसी को भी अस्थाई रूप से नहीं दिया जाएगा,। उन्होंने शासन पर भी पैसा ना देने का गंभीर आरोप लगाया। वहीं बताया की हल्द्वानी के निगम को पैसा दिया पर हरिद्वार को नहीं? जे ई के लिए हमने सचिव तक प्रयास किए पर मंत्री के इशारे पर कोई भी काम को कोई भी अधिकारी अंजाम देने को तैयार नहीं। बीते दिन बोर्ड बैठक में जो हंगामा हुआ वह भी मंत्री के इशारे पर किया गया। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों का ,18 करोड़, निगम भवन जा13 करोड़,और अवस्थ्पना निधि 5.16करोड़ भी अभी तक जारी नहीं हुआ है। राजनैतिक दबाव डाल कर निगम कि बेशकीमती भूमि को खुर्दबुर्द नहीं होने दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में पार्षद अनुज सिंह,आशा सारस्वत,सुहेल कुरैशी ,राजीव भार्गव,जफ्फर अब्बासी,इसरार,,अशोक शर्मा मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment