* सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट वितरित किए और कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही दिया।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। औल इन वन अकेडमी में नव वर्ष कार्यक्रम सभी बच्चों व महिलाओं ने अत्यंत उत्साह के साथ मनाया । अकेडमी की निदेशक सीमा गाबा ने इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी विशाल गर्ग जी , श्री मती नरेशरानी गर्ग और श्रीमती प्रिया केशवानी के साथ सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट वितरित किए और कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही दिया , द्वितीय स्थान पर रही कनुशिका ,तृतीय स्थान पर आदित्य को मेडल पहनाये गये व सांत्वना पुरस्कार के मेडल साक्षी और तनुशिका को पहनाये गये।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुरभी दत्त ने पंजाबी लहंगा डाँस कर सबको प्रभावित किया । पुराने गीतों पर (ये गालियाँ ये चौबारा और कोई शहरी बाबु ) पर पूनम,अंजली,आरती और रंगोली ने ख़ूबसूरत नरत्ये प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। ख़ुशी,वंशिका, आनय्या ने राधे राधे गीत पर ,कृतिका ने नंदिनी गीत पर ,दर्शिका , तनवी ने राजस्थानी गीत ,तनशिका,कनिष्का,चारवि , सांधवि , नीतू ने पंजाबी गाने पर ,साक्षी ने शरारत गीत पर और अंत में यशु, आयुष , आयुशमान,निमिष ,गौरवि,श्रेयांश ने बम बम बोले गाने पर ग्रूप डाँस करके धूम मचाकर नव वर्ष कार्यक्रम मनाया ।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। औल इन वन अकेडमी में नव वर्ष कार्यक्रम सभी बच्चों व महिलाओं ने अत्यंत उत्साह के साथ मनाया । अकेडमी की निदेशक सीमा गाबा ने इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी विशाल गर्ग जी , श्री मती नरेशरानी गर्ग और श्रीमती प्रिया केशवानी के साथ सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट वितरित किए और कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही दिया , द्वितीय स्थान पर रही कनुशिका ,तृतीय स्थान पर आदित्य को मेडल पहनाये गये व सांत्वना पुरस्कार के मेडल साक्षी और तनुशिका को पहनाये गये।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुरभी दत्त ने पंजाबी लहंगा डाँस कर सबको प्रभावित किया । पुराने गीतों पर (ये गालियाँ ये चौबारा और कोई शहरी बाबु ) पर पूनम,अंजली,आरती और रंगोली ने ख़ूबसूरत नरत्ये प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। ख़ुशी,वंशिका, आनय्या ने राधे राधे गीत पर ,कृतिका ने नंदिनी गीत पर ,दर्शिका , तनवी ने राजस्थानी गीत ,तनशिका,कनिष्का,चारवि , सांधवि , नीतू ने पंजाबी गाने पर ,साक्षी ने शरारत गीत पर और अंत में यशु, आयुष , आयुशमान,निमिष ,गौरवि,श्रेयांश ने बम बम बोले गाने पर ग्रूप डाँस करके धूम मचाकर नव वर्ष कार्यक्रम मनाया ।
0 comments:
Post a Comment