Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 15 December 2019

जिलाधिकारी द्वारा शुरू कराई गई टेलीमेडिसन सेवा को अब पंख लगने शुरू हो गए है।आखिर कैसे ? जाने

* डा0 रजनीश कुमार ने बताया कि टेलीमेडिसन सेवा का प्रतिदिन 4 से 5 मरीज लाभ उठा रहे है।
* सेवा का लाभ लेने वाले मरीजों की संख्या मे निरंतर इजाफा हो रहा है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

नैनीताल।  जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से जिले के दूरस्थ बेतालघाट क्षेत्र के वाशिदों को टेलीमेडीसन सेवा के जरिये सुशीला तिवारी चिकित्सालय के जरिए स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि बीते 01 दिसम्बर 2019 को इस टेलीमेडिसन सेवा का शुभारम्भ सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट मे आने वाले मरीजों को टेलीमेडीसन सेवा का लाभ सुशीला तिवारी चिकित्सालय के डाक्टरों का आॅनलाइन लाभ मिल रहा है।
डाक्टर वीडियो काॅल के जरिए मरीजों को परामर्श भी दे रहे है। इससे दूर दराज इलाकों के मरीजों को हल्द्वानी भी नही जाना पड रहा है। इस सुविधा से लोगों के समय एवं धन की बचत भी हो रही है। डाक्टर गम्भीर बीमारियों पर एसटीएच के स्पेशलिस्ट  डाक्टरों से आॅनलाइन सम्पर्क कर मरीजों का ईलाज  कर रहे है। एसटीएस के डाक्टर वाइस कांफ्रेस के जरिए मरीज से दोतरफा संवाद कायम कर ईलाज के लिए दवा दे रहे है। डा0 रजनीश कुमार ने बताया कि टेलीमेडिसन सेवा का प्रतिदिन 4 से 5 मरीज लाभ उठा रहे है। सेवा का लाभ लेने वाले मरीजों की संख्या मे निरंतर इजाफा हो रहा है।
जानकारी देते हुये सीएमओ डा0 भारती राणा ने बताया कि अब तक टेलीमेडीसन का लाभ 18 रोगियों ने उठाया है। गाइनीज आप्सन (जच्चा बच्चा गर्भवती) के 04 पेडीरिकक्स्ट बच्चे व नवजात शिशु 01, आर्थोपेडिक के 04, सामान्य मरीज 04, तथा त्वचा रोगी 5, इस सेवा का लाभ ले चुके है। टेलीमेडीसन सेवा का शुभारम्भ कुशल संचालन एसीएमओ डा0 रश्मि पंत,डा. अरूण जोशी, डा0 अरविन्द, डा. अवनीश, डा0 पंत द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी बंसल द्वारा शुरू कराई गई टेलीमेडिसन सेवा को अब पंख लगने शुरू हो गए है। निश्चय ही यह सेवा अपने मकसद मे सफल होगी।  
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News