* परमार्थ समिति द्वारा गरमा गरम कुल्हड़ वाली चाय की लगी प्याऊ।
* भयंकर ठंड को मध्य नजर रखते हुए परमार्थ समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया प्रत्येक दिन हम कुल्हड़ वाली चाय निशुल्क पिलाई जाएगी।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
गाजियाबाद। आरडीसी राजनगर में परमार्थ समिति के तत्वाधान में मसालेदार चाय की प्याऊ का भव्य शुभारंभ किया गया। भयंकर ठंड को मध्य नजर रखते हुए परमार्थ समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया प्रत्येक दिन हम कुल्हड़ वाली चाय निशुल्क पिलाई जाएगी।
परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि ठंड से थोड़ी राहत दिलाने के लिए सोमवार को आरडीसी में सुबह 10:00 बजे से मसालेदार चाय गरमा गरम निशुल्क पिलाने का निर्णय लिया गया। यह चाय उन व्यक्तियों को लिए बड़ी असरदार रही जो ठंड से कप कपा आ रहे थे। बैठने के लिए कोई स्थान नहीं मिल रहा था। वह लोग कैंप में आकर के बड़े ही इत्मीनान से चाय का लुफ्त लिया।
इस अवसर पर विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र हितकारी शहर के वरिष्ठ समाजसेवी संजीव गुप्ता समर कूल समाजसेवी ठाकुर सुरेंद्र सिंह गहलोत समाजसेवी वीरेंद्र सारस्वत जल निगम गौरव अग्रवाल आदि विशेष सहयोग कर रहे थे।
* भयंकर ठंड को मध्य नजर रखते हुए परमार्थ समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया प्रत्येक दिन हम कुल्हड़ वाली चाय निशुल्क पिलाई जाएगी।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
गाजियाबाद। आरडीसी राजनगर में परमार्थ समिति के तत्वाधान में मसालेदार चाय की प्याऊ का भव्य शुभारंभ किया गया। भयंकर ठंड को मध्य नजर रखते हुए परमार्थ समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया प्रत्येक दिन हम कुल्हड़ वाली चाय निशुल्क पिलाई जाएगी।
परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि ठंड से थोड़ी राहत दिलाने के लिए सोमवार को आरडीसी में सुबह 10:00 बजे से मसालेदार चाय गरमा गरम निशुल्क पिलाने का निर्णय लिया गया। यह चाय उन व्यक्तियों को लिए बड़ी असरदार रही जो ठंड से कप कपा आ रहे थे। बैठने के लिए कोई स्थान नहीं मिल रहा था। वह लोग कैंप में आकर के बड़े ही इत्मीनान से चाय का लुफ्त लिया।
इस अवसर पर विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र हितकारी शहर के वरिष्ठ समाजसेवी संजीव गुप्ता समर कूल समाजसेवी ठाकुर सुरेंद्र सिंह गहलोत समाजसेवी वीरेंद्र सारस्वत जल निगम गौरव अग्रवाल आदि विशेष सहयोग कर रहे थे।
0 comments:
Post a Comment