Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 27 December 2019

बच्चों के प्रति बेहद संजीदा DM के प्रयासों से गरीब, असहाय 69 आउट आफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा।आखिर क्या हुआ ? जाने

*  स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है।
* शिक्षा आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायता करती है।
* बच्चोें के लिए धरोहर बाल आश्रय गृह मे रहने व खाने की व्यवस्था भी की गई है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हल्द्वानी। बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति बेहद संजीदा जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से गरीब, असहाय 69 आउट आफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोडने के लिए विभिन्न विद्यालयों मे दाखिला दिलवाया गया। साथ ही इन असहाय गरीब बच्चोें के लिए धरोहर बाल आश्रय गृह मे रहने व खाने की व्यवस्था भी की गई है।  इन्ही बच्चोें को शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति पे्ररित करने के उददेश्य से जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में बच्चों व उनके अभिभावकों को बुलाया गया व बच्चो व उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने व उनकी रूचि को उत्साहित करने के लिए शिक्षाप्रद, स्वास्थ विषयक व बाल प्रेरक फिल्में दिखायी गई। जिससे बच्चे नियमित स्कूल जाने के लिए प्रेरित हो सकें।
 
बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी बंसल ने सभी को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये कहा कि नये वर्ष में सभी बच्चे नियमित स्कूल जाने का संकल्प लें साथ ही उनके अभिभावक नववर्ष में नियमित बच्चोें को स्कूल भेजने के लिए प्र्रेरित करें। उन्होने कहा कि बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है। शिक्षा आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायता करती है।
स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है। इसलिए उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा एक बहुत ही आवश्यक साधन है। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों की सामाजिक और पारिवारिक सम्मान तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। उन्होने कहा बच्चों के दो ही काम हैं पढना व खेलना। उन्होने बच्चों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही अच्छा खाना खाने की पे्ररणा दी। उन्होने अभिभावकोें से बच्चों से बालश्रम न कराने व उनके बेहतर भविष्य के लिए स्कूल भेजने की अपील की। उन्होने कहा कि गरीब, असहाय बच्चो की शिक्षा के लिए प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। जिलाधिकारी  बंसल ने बच्चों से दोहरा संवाद करते हुये कहा कि उनको किसी भी प्रकार की समस्या आने पर समय-समय पर उनसे वार्ता कर निराकरण किया जायेगा।
  
जिलाधिकारी बंसल ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम को जिन-जिन विद्यालयों में इन असहाय गरीब बच्चोें को दाखिला दिलाया है। उनमें नियमित बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण करने के निर्देश डा0 अजय शर्मा को दिये। कार्यक्रम में जिलाधिकारी बंसल द्वारा बच्चों को शिक्षाप्रद, स्वास्थ, स्वच्छता विषयक फिल्में दिखाने के उपरान्त बच्चो के शिक्षाप्रद पुस्तकें, कलर पेंसिल, बाक्स, स्वास्थ्य किट गिफ्ट मे दिये गये साथ ही बच्चो को नाश्ता कराकर पेट के कृमिनाशक अलमंडाजाॅल दवा भी खिलाई गई व आयरन फाॅलिड एसिड ल्यूक्विड दवा भी वितरित की गई।
 
बच्चोें व उनके अभिभावकों को सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, बालविकास अधिकारी अनुलेखा बिष्ट,चिकित्सक डा0 अजय शर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी काण्डपाल, समाज कल्याण व महिला कल्याण अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता,फल, सब्जियों प्राप्त विटामिन, आयरन, प्रोटीन के लाभों के बारे विस्तृत जानकारियां दी गई।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल स्वरूप, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा,समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व, धरोहर संस्था के सचिव प्रकाश चन्द्र पाण्डे, रविन्द्र रौतेला आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एआरटीओ विमल पाण्डे व तुलिका द्वारा किया गया व जानकारियां दी गई।





Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News