Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 23 December 2019

DM की अनोखी पहल : मुख्यालय स्थित आपातकालीन परिचालन केन्द्र में ‘‘निःशुल्क वस्त्र बैंक’’ की हुई शुरूआत। आखिर क्या है योजना ? जाने

निःशुल्क वस्त्र बैंक में कपडे जमा कराने वाले दानी दाताओं को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर     सम्मानित भी किया जाएगा।
* DM ने सभीSDM को भी तहसील स्तरों पर वस्त्र बैंक के माध्यम से गरीब लोगों तक मदद पहुॅचाने की बात      कही। 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
चमोली। गरीब, जरूरतमंद एवं निराश्रित लोगों की मदद के लिए जिले में ‘‘निःशुल्क वस्त्र बैंक’’ शुरू किया गया है। यहाॅ पर कोई भी दानी दाता स्वेच्छा से अपने नए पुराने वस्त्रों को जमा कर सकते है तथा इसके माध्यम से जरूरमंद लोगों तक पहुॅचाकर दान का पुण्य अर्जित कर सकते है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अनोखी पहल पर गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित आपातकालीन परिचालन केन्द्र में ‘‘निःशुल्क वस्त्र बैंक’’ की शुरूआत की गई। पहले दिन यहाॅ पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, सीडीओ हंसादत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, डीटीडीओ बृजेन्द्र पांडे, सीएचओ तेजपाल सिंह, टीओ दीपक चन्द्र भट्ट, डीडीएमओ एनके जोशी सहित तमाम अधिकारियों ने इस बैंक में गरीब लोगों को दान देने के लिए अपने नए पुराने वस्त्र जमा करते इसकी शुरूआत की। अधिकारियों ने आज यहाॅ पर पैट, कमीज, टोपी, मफलर, शाॅल, पंखी, कंबल, जीन्स, स्वाइटर, जैकेट आदि कपडे जमा कराए। इस निःशुल्क वस्त्र बैंक में जमा वस्त्रों को गरीब व जरूरतमंद लोगों में निःशुल्क वितरण किया जाएगा। 
जिलाधिकारी ने सभी दानी दाताओं से भी अपील की है कि यदि आपके घर व आस पडोस में पुराने पहनने, ओढ़ने व विछाने के कपडे है, जिसका आप प्रयोग नही कर रहे है और स्वेच्छा से गरीब व जरूरतमंद लोगों को दान करना चाहते है तो आप ऐसे कपडे आपातकालीन परिचालन केन्द्र गोपेश्वर में संचालित निःशुल्क वस्त्र बैंक में जमा कर सकते है और साथ ही ऐसे जरूरतमंद व गरीब लोगों को इस वस्त्र बैंक की जानकारी देकर सहायता पहुॅचा सकते है। निःशुल्क वस्त्र बैंक में कपडे जमा कराने वाले दानी दाताओं को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को जिले में संचालित निःशुल्क वस्त्र बैंक का प्रचार प्रसार कर गरीब व जरूरतंद लोगों तक सहायता पहुॅचाने को कहा है। कहा कि कही भी कोई निराश्रित, गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति दिखे तो उसको इस निःशुल्क वस्त्र बैंक से वस्त्र देकर सहायता करें। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को भी तहसील स्तरों पर इस वस्त्र बैंक के माध्यम से गरीब लोगों तक मदद पहुॅचाने की बात कही। निःशुल्क वस्त्र बैंक में कोई भी व्यक्ति कभी भी अपने नए पुराने कपडे जमा करा सकते है और दान पुण्य अर्जित कर सकते है। 
Share:

1 comment:

  1. सुन्दर पहल.. क्या देहरादून में भी है ये वस्त्र बैंक

    ReplyDelete

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News