Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 31 January 2020

मात्र 36 घण्टे में पुलिस में ढूंढ़ निकाली गरीब की अगवा चारो बच्चियों को,अगवा करने वाले गिरफ्तार। आखिर कैसे ? जाने

 * कोतवाली पुलिस ने मात्र 36 घण्टे के अंदर ही उस गरीब की बच्चियों को सकुशल बरामद कर दो अभियुक्तों       को भी गिरफ्तार किया है।
* शायद इसीलिए उत्तराखण्ड पुलिस को मित्र पुलिस की संज्ञा दी जाती है।
(ब्यूरो,न्यूज 1 हिन्दुस्तान)
हरिद्वार।कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने विष्णु घाट,रोड़ीबेलवाला की झुग्गियों में से गायब चार नाबालिक बच्चियों को मात्र 36 घण्टे में ही ढूंढ़ निकाला,जो कि काबिले तारीफ ही नहीं,अपितु ऐसी ही कार्य प्रणाली से जनता का पुलिस से उठ चुका विश्वास फिर कायम हो सकेगा।शायद इसीलिए उत्तराखण्ड पुलिस को मित्र पुलिस की संज्ञा दी जाती है।
आपको जानकर आश्चर्य जरूर हो रहा होगा,पर यह घटना शत प्रतिशत सत्य है।कोतवाली पुलिस ने मात्र 36 घण्टे के अंदर ही उस गरीब की बच्चियों को सकुशल बरामद कर दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है।
सीओ सिटी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी सेंथिल अबुदाई कृष्णराज एस ने बताया कि विष्णु घाट रोड़ीबेलावला की झुग्गियों में रहने वाला मनोज पुत्र शिगोमणि ने जोकि घाटों पर फूल पत्तियों बेचने का कार्य करता है ने बताया कि गत 29 जनवरी की शाम को अपने चारो बच्चियों जिनकी उम्र क्रमशः 12 वर्ष,08 वर्ष,05 वर्ष व 02 वर्ष है शाम से घर से गायब है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एस पी सिटी कमलेश उपाध्याय व सीओ सिटी अभय सिंह के निर्देशन व कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में तुरंत मुकदमा दर्ज कर बच्चो के सकुशल बरामदी के लिए तलाश व पूछताछ शुरू की गई।इस दौरान पता चला कि झुग्गियों में ही रहने वाला प्रवेश पुत्र राजेन्द्र निवासी दिल्ली घटना के समय से ही गायब है।
एसएसपी ने बताया कि तत्काल उप निरीक्षक पवन डिमरी को पुलिस फोर्स के साथ बच्चियों कि बरामदी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु भेजा गया। पुलिसिया कार्यवाही और सर्विलांस के दौरान पता चला कि प्रवेश अपना मोबाइल लगातार बन्द व खोल रहा है तथा अपनी लोकेशन भी बदल रहा है।इसी बीच आज सुबह मुखवीर से सूचना मिली कि अपहृत बच्चो के हुलिये व दो व्यक्ति रुड़की रेलवे स्टेशन पर कहीं जाने की फिराक में बैठे है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रुड़की स्टेशन से अपहृत बच्चियों सहित दो व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि दोनों प्रवेश व दूसरा नाबालिक है,को पकड़ा गया।पुलिसिया पूछताछ में प्रवेश ने बताया कि वह बच्चियों को अपहृत कर भिक्षावृत्ति करवाकर पैसा कमाना चाहता था।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं इनका बच्चा चोरी कर भिक्षावृत्ति करने वाले गिरोह से तो नहीं है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News