Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 5 January 2020

बस में लगी आग, धू-धू कर जली बस, 40 लोग थे सवार, यात्रियों में मची चीख-पुकार। फिर आखिर क्या हुआ ? जाने

* उत्तराखंड से दक्षिण भारत की यात्रा पर गए तीर्थयात्रियों की बस में लगी आग, धू-धू कर जली बस, 40 लोग      थे सवार।
* विशाखापट्नम से 60 किमी पहले हाइवे पर हादसे का शिकार हो गई।
* सभी यात्री इस भयानक हादसे में सुरक्षित हैं। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हल्द्वानी / देहरादून । उत्तराखंड के 40 यात्रियों को लेकर दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा पर रवाना हुई एक बस रविवार सुबह सात बजे के करीब विशाखापट्नम से 60 किमी पहले हाइवे पर हादसे का शिकार हो गई। हादसे की वजह सामने से आ रही एक लोकल बस से टक्कर बताई जा रही है। टक्कर के तुरंत बाद बस में भीषण आग लग गई। शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। गनीमत है कि सभी यात्री इस भयानक हादसे में सुरक्षित हैं। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
तीर्थयात्रा में गए नैनीताल जिले के सतीश चंद्र जोशी ने फोन पर बातचीत में बताया कि 26 दिसम्बर को तिकोनिया स्थित सुखांचल टूर एंड ट्रेवल्स के माध्यम से 40 यात्री बस से दक्षिण भारत की यात्रा पर रवाना हुए थे। सुबह सात बजे विशाखापट्नम से 60 किमी पहले हाइवे पर वहां की लोकल बस से तीर्थयात्रियों के बस की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस में आग लग गई। नतीजा यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने बस का शीशा तोड़कर तीर्थयात्रियों को जैसे-तैसे निकाला। वहीं, घटना की सूचना परिजनों को मिलने पर वे भी परेशान हो गए। परिजन लगातार घरवालों के सम्पर्क में बने हुए हैं।
 तीर्थयात्रा में शामिल हल्द्वानी के तिकोनिया निवासी सतीश चंद्र जोशी ने फोन करने पर पहले तो बात करने से साफ इन्कार कर दिया। उनकी आवाज में घबराहट साफ झलक रही थी। काफी प्रयास के बाद वे बात करने पर राजी हुए। उन्घ्होंने कहा कि हादसा इतना डरावना है कि अब भी उससे उबर नहीं पा रहा हूं। तीर्थयात्रियों में दहशत जैसा माहौल है। लगा सामने मौत खड़ी है। स्थानीय लोगों ने काफी मदद की। फिलहाल स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी यात्रियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
यात्रा में शामिल सभी तीर्थयात्रियों के सामान और कैश जलकर राख हो गए हैं। चूंकी तीर्थयात्रा पूरे एक माह की थी ऐसे में लोगों के पास कैश और सामान भी अधिक था। हादसे के दौरान तो तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया, लेकिन सामान और बैग में रखे कैश नहीं निकाले जा सके। कारण कि आग ने तब तक पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया था। यात्रा में शामिल अधिकांश यात्री उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले से हैं। 26 दिसंबर से उत्घ्तर प्रदेश वाया बिहार से होते हुए उड़ीसा के रास्ते आंध्र प्रदेश में तीर्थयात्रियों की बस पहुंची थी। कुछ ही दिन पहले शुरू होने वाली यात्रा हादसे के कारण स्घ्थगित कर दी गई है। प्राथमिक उपचार के बाद तीर्थयात्रियों को लौटाने का प्रबंध स्थानीय प्रशासन कर रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे में ड्राइवर सोनू को अधिक चोट आई हैं।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News