Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 16 January 2020

मौसम बुलेटिन : शुक्रवार और शनिवार को भी प्रदेश में मौसम का मिजाज रहेगा बिगड़ा।आखिर क्या है अनुमान ? जाने

आज की ताज़ा खबर :-मौसम बुलेटिन
*  प्रदेश के दो हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले सभी इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है।
* निचले इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।अधिक ऊंचाई वाले अधिकांश क्षेत्रों में बर्फ गिरने के    आसार हैं।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादुन। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आज और कल अर्थात 17 और 18 जनवरी को बारिश व बर्फवारी होगी। अधिक ऊंचाई वाले अधिकांश क्षेत्रों में बर्फ गिरने के आसार हैं। वहीं, निचले और मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने व ओले गिरने की संभावना है। देहरादून में शुक्रवार को तड़के से ही बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी होती रही। यहां तापमान में खासी गिरावट आई है। जबकि हरिद्वार सहित यूएस नगर में पूरी रात हलकी बारिश होती रही और इस वक्त भी है जारी। 
मुनस्यारी में एक बार पुनः बर्फबारी के चलते थल मुनस्यारी मोटर मार्ग बंद हो गया है। सभी वाहन मुनस्यारी-जौलजीबी मार्ग से आवागमन कर रहे हैं। अल्मोड़ा, रानीखेत, भीमताल, रुद्रपुर, लोहाघाट और पंतनगर में रात से रुक-रुक कर बारिश जारी है। काशीपुर में हल्की बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई है। डीडीहाट मे रातभर बारिश हुई। शुक्रवार की सुबह यहां बादल छाए रहे। रामनगर में रात भर बारिश हुई। आज सुबह यहां बादल छाए रहे। वहीं नैनीताल के ऊपरी इलाके में हिमपात हुआ है। यहां करीब दो इंच तक बर्फ पड़ी है।
 
टिहरी जिले में बादल छाए हैं। हल्की बारिश से यहां तापमान में गिरावट आई है। चमोली जिले में बृहस्पतिवार रात को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। यमुनोत्री घाटी में बर्फबारी बारिश के कारण हाईवे राडी टाॅप, हनुमानचट्टी से आगे बंद पड़ा है। घनसाली क्षेत्र में रात से रिमझिम बारिश जारी है। हरिद्वार में रिमझिम बारिश जारी है। यहां भी सर्दी बढ़ गई है। ऋषिकेश में बादल छाए हैं। यहां बारिश के आसार हैं। श्रीनगर में बारिश जारी है। रुद्रप्रयाग जनपद में बीती रात से बारिश हो रही है। जिले के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी जारी है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। प्रदेश के दो हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले सभी इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है। निचले पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बर्फ गिर सकती है। वहीं, निचले पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। विशेषकर देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, नैनीताल के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। 
शनिवार को शीतलहर की चेतावनी
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर चल सकती है। विशेषकर ऊंचाई वाले ज्यादातर इलाकों में शीतलहर चलने का अनुमान है। कुछ निचले पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में कोल्ड डे कंडीशन के आसार भी हो सकते हैं। 

केदारनाथ, बदरीनाथ सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बृहस्पतिवार से शुरू हुई बर्फबारी

केदारनाथ समेत द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में बृहस्पतिवार दोपहर बाद बर्फबारी हुई, जबकि जिला मुख्यालय समेत निचले इलाकों में कुछ देर बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे, जिस कारण ठंड का प्रकोप बना रहा।
केदारनाथ धाम में दोपहर बाद से शाम तक हल्की बर्फबारी हुई। यहां पहले से 13 फीट से अधिक बर्फ मौजूद है। उधर, मद्महेश्वर, तुंगनाथ समेत चोपता, चौमासी, चिलौंड, गौंडार व त्रियुगीनारायण के ऊपरी क्षेत्रों में जमकर हिमपात हुआ है, जिससे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। 
जोशमठ में बृहस्पतिवार को मौसम खराब रहा और दोपहर बाद बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, गौरसों बुग्याल, औली, रुद्रनाथ समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। वहीं, बर्फबारी के बीच भी पर्यटक बड़ी तादात में औली का रुख कर रहे हैं। 
उत्तरकाशी में फिर बर्फबारी शुरू
कुछ दिनों तक थमे रहने के बाद बृहस्पतिवार रात को जनपद में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला फिर शुरू हो गया है, जिससे निचले इलाकों को कड़ाके की ठंड हो गई है। बृहस्पतिवार दिन में छिटपुट बूंदाबांदी के बाद देर शाम से रिमझिम बारिश का सिलसिला पुन: शुरू हो गया है, जबकि यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही है। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News