Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 10 January 2020

आपका मोबाइल चोरी हो जाय तो ना हो परेशान ,जरूर मिलेगा पर कैसे ! करे यह काम ,आखिर क्या ? जाने

* DG (L&O)अशोक कुमार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आप मोबाइल फोन खोने, गुम होने      की सूचना जरूर दे। पर कहा ,उसके लिए पढ़े निचे जरूर कि क्या करना पडेगा। 
* मोबाइल रिकवरी सेल की बड़ी कामयाबी, खोज निकाले दो करोड़ रु के 1643 मोबाइल फोन। 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
देहरादून। आम जनमानस के मोबाईल फोन खोने, गुम होने की बढ़ती शिकायतांे के दृष्टिगत अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था के निर्देशन में माह नवम्बर 2017 को साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, देहरादून में मोबाइल रिकवरी सेल का गठन किया गया।
 सेल द्वारा प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के निवासीगणों के मोबाइल फोन खोने, गुम होने की शिकायतें प्राप्त हुई। मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा पुलिस के अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग करते हुये विगत वर्ष 2019 में कुल 781 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 97,62,500 रुपये है। उक्त बरामद मोबाइलों को उनके मोबाइल धारकों को समय-समय पर सुपुर्द किया गया। मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा माह नवम्बर 2017 में स्थापना के पश्चात अभी तक कुल 1643 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल धारकों के सुपुर्द किये जा चुके हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2,05,37,500 रूपये है। 
अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आप मोबाइल फोन खोने, गुम होने की सूचना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, निकट फायर स्टेशन, गांधी रोड, देहरादून पर स्वयं आकर, साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, देहरादून की आधिकारिक ई-मेल आई0डी0  या मोबाइल नम्बर 9456591502 पर दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही आप साईबर क्राईम पोर्टल के माध्यम से भी सूचना दर्ज करा सकते हैं।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News