Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 5 January 2020

हरकी पैड़ी क्षेत्र में चार आतंकवादियों को दो अलग अलग स्थानों पर चिन्हित कर आतंकवाद निरोधी दस्ते द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चारो आतंकवादियों को मार गिराया। पूरी जानकारी के लिए पढ़े

* कार्यवाही के दौरान आपसी संचार में पुलिस द्वारा आतंकवादियों के लिए सांकेतिक रूप से बिच्छू शब्द का         प्रयोग किया गया।
* एसएसपी  के नेतृत्व में हर की पैड़ी क्षेत्र में की गई आतंकवाद निरोधी कार्रवाई की मॉक ड्रिल।
* मॉकड्रिल कार्रवाई के अनुसार  रात्रि  23:43 पर  सीसीआर द्वारा  सूचना प्रसारित की गई कि चार व्यक्ति  जो      कि संदिग्ध है  और बिच्छू जैसे प्रतीत हो रहे हैं  सीसीआर में प्रवेश कर चुके हैं।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
 हरिद्वार।  महानिदेशक  अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड के निर्देशानुसार  राष्ट्रीय सुरक्षा  के दृष्टिगत  आतंकवादी घटनाओं  की संभावना  के मद्देनज़र प्रदेश के जनपद हरिद्वार में स्थित विश्व प्रसिद्ध  धार्मिक स्थल हर की पैड़ी  की सुरक्षा के दृष्टिगत  4 जनवरी  की रात्रि  को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार पुलिस एवं आतंकवाद निरोधी दस्ता की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादी घटना होने पर की जाने वाली कार्रवाई की मॉकड्रिल की गई ।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  हरिद्वार द्वारा देर रात हर की पैडी पर मॉकड्रिल कर रेस्पॉन्स टाईम और व्यवस्थाओं को चैक किया।करीब दो घंटे चली मॉकड्रिल में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त पाया गया। संपूर्ण आतंकवादी निरोधी कार्रवाई के दौरान संचार हेतु एसएसपी  के नेतृत्व में वीआईपी घाट पर अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया था। कार्यवाही के दौरान आपसी संचार में पुलिस द्वारा आतंकवादियों के लिए सांकेतिक रूप से बिच्छू शब्द का प्रयोग किया गया।
मॉकड्रिल कार्रवाई के अनुसार  रात्रि  23:43 पर  सीसीआर द्वारा  सूचना प्रसारित की गई कि चार व्यक्ति  जो कि संदिग्ध है  और बिच्छू जैसे प्रतीत हो रहे हैं  सीसीआर में प्रवेश कर चुके हैं और सीसीआर को कैप्चर कर रहे हैं । सूचना के प्रसारित होने के 2 मिनट बाद ही हरकीपैडी चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और हर की पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी द्वारा समय 23:45 पर वायरलेस के माध्यम से सूचना प्रसारित करी की दो संदिग्ध व्यक्ति जोकि बिच्छू प्रतीत हो रहे हैं हर की पैड़ी क्षेत्र में मालदीप के पास देखे गए हैं एवं सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।
 सूचना प्रसारित होने के 10 मिनट के अंदर एसएसपी ,एसपी सिटी,सीओ सिटी,सिटी मैजिस्ट्रेट,  बम डिस्पोजल स्क्वाड  , आतंकवाद निरोधी दस्ते की अलग-अलग टीमें एवं क्यूआरटी की टीम भी अत्याधुनिक हथियारों  एवं बचाव उपकरणों  से लैस होकर हर की पैड़ी क्षेत्र पर पहुंच गए।
 
एसएसपी  के नेतृत्व में पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड एवं आतंकवाद निरोधी दस्ते के अलग-अलग टीमों द्वारा संपूर्ण हरकी पैड़ी क्षेत्र में सघन काम्बिंग करते हुए दो आतंकवादियों को मालदीप एवं दो आतंकवादियों को सीसीआर में चिन्हित कर आतंकवाद निरोधी दस्ते की अलग-अलग टीमों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मालदीप एवं सीसीआर में छिपे हुए दो- दो आतंकवादियों को मार  गिराया गया।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के नेतृत्व में करीब दो घंटे चली मॉकड्रिल में पुलिस व प्रशासन का रैस्पांस टाईम परफेक्ट पाया गया तथा हर की पैडी जैसे अतिमहत्वपूर्ण क्षेत्र में सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी गई।।मॉकड्रिल में सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त पायी गई।
Share:

1 comment:

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News