* वर्तमान कुलपति द्वारा कर्मचारियों के कार्य करने की गुणवत्ता में इजाफा पैदा करने के लिए किया गया ऐतिहासिक पहल।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में एक ऐतिहासिक पहल शुरू की गयी है ,इस पहल को अमलीजामा पहिनाने का कार्य किया गया | इस कार्य को वर्तमान कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री ने कर्मचारियों के कार्य करने की गुणवत्ता में इजाफा पैदा करने के लिए विश्वविद्यालय के तीन कर्मचारियों को "बेस्ट कर्मचारी अवार्ड" से गणतंत्र दिवस के समारोह में नवाजा|
विश्वविद्यालय के सभागार समारोह में कुलपति प्रोफ़ेसर रूप किशोर शास्त्री ने स्थापना अनुभाग के उच्च श्रेणी लिपिक ( यूं डी सी ) वीरेंद्र पटवाल , परीक्षा अनुभाग में यू डी सी पद से सेवानिवृत्त हर पाल सिंह और परीक्षा अनुभाग में तैनात भृत्य राजेन्द्र कुमार को पांच हजार रूपये और एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | गणतंत्र दिवस समारोह में प्रो रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि 26 जनवरी को उत्कर्ष कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है और अगली 15 अगस्त को शोध , शिक्षण और विश्वविद्यालय की गरिमा को बढ़ाने वाले शिक्षको पचास हजार की धनराशि से खुले मंच से सम्मानित किया जायेंगा |
अगली वर्ष से कर्मचारियों और शिक्षकों को सम्मानित करने का पैरामीटर बनाया जायेंगा। उसके तहत ही सम्मानित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेंगा | इस अवसर प्रो विनोद कुमार ,प्रो मुकेश रंजन वर्मा , प्रो ईश्वर भारद्वाज प्रो एस .के .श्रीवास्तव, प्रो सी पी खोखर ,प्रो राकेश शर्मा , प्रो वी .के. सिंह, प्रो पंकज मदान ,प्रो आर सी दुबे , प्रो आर के एस डागर ,प्रो नवनीत प्रो डी एस मलिक, प्रो सोमदेव शतान्शु , प्रो सत्यदेव निगमालंकार, प्रो प्रभात कुमार , प्रो. देवेन्द्र कुमार गुप्ता एवं समस्त शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे |
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में एक ऐतिहासिक पहल शुरू की गयी है ,इस पहल को अमलीजामा पहिनाने का कार्य किया गया | इस कार्य को वर्तमान कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री ने कर्मचारियों के कार्य करने की गुणवत्ता में इजाफा पैदा करने के लिए विश्वविद्यालय के तीन कर्मचारियों को "बेस्ट कर्मचारी अवार्ड" से गणतंत्र दिवस के समारोह में नवाजा|
विश्वविद्यालय के सभागार समारोह में कुलपति प्रोफ़ेसर रूप किशोर शास्त्री ने स्थापना अनुभाग के उच्च श्रेणी लिपिक ( यूं डी सी ) वीरेंद्र पटवाल , परीक्षा अनुभाग में यू डी सी पद से सेवानिवृत्त हर पाल सिंह और परीक्षा अनुभाग में तैनात भृत्य राजेन्द्र कुमार को पांच हजार रूपये और एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | गणतंत्र दिवस समारोह में प्रो रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि 26 जनवरी को उत्कर्ष कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है और अगली 15 अगस्त को शोध , शिक्षण और विश्वविद्यालय की गरिमा को बढ़ाने वाले शिक्षको पचास हजार की धनराशि से खुले मंच से सम्मानित किया जायेंगा |
अगली वर्ष से कर्मचारियों और शिक्षकों को सम्मानित करने का पैरामीटर बनाया जायेंगा। उसके तहत ही सम्मानित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेंगा | इस अवसर प्रो विनोद कुमार ,प्रो मुकेश रंजन वर्मा , प्रो ईश्वर भारद्वाज प्रो एस .के .श्रीवास्तव, प्रो सी पी खोखर ,प्रो राकेश शर्मा , प्रो वी .के. सिंह, प्रो पंकज मदान ,प्रो आर सी दुबे , प्रो आर के एस डागर ,प्रो नवनीत प्रो डी एस मलिक, प्रो सोमदेव शतान्शु , प्रो सत्यदेव निगमालंकार, प्रो प्रभात कुमार , प्रो. देवेन्द्र कुमार गुप्ता एवं समस्त शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे |
0 comments:
Post a Comment