Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 7 January 2020

मित्र पुलिस के इस अधिकारी ने पेश की मानवता की मिसाल, एक्सीडेंट में घायल युवक को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाकर किया एक नेक काम । जाने

* Uttarakhand Police के स्लोगन 'मित्रता सेवा सुरक्षा' के साथ-साथ मानवता, सहयोग एवं समर्पण की मिसाल पेश किया।
* पुलिस अधिकारी अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन केबाद वहां से जा रहे थे।
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
हरिद्वार। मानवता का काम करते हुए अपने बिरले लोगो को ही देखा होगा। वह भी किसी पुलिस अधिकारी को ! Uttarakhand Police के स्लोगन 'मित्रता सेवा सुरक्षा' के साथ-साथ मानवता, सहयोग एवं समर्पण की मिसाल पेश करते हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को समय से अस्पताल पहुंचाकर इस अधिकारी ने उस व्यक्ति की जान बचाई। News 1 Hindustan सलाम करता है ऐसे अधिकारी को।आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा ना ! पर यह 100 % सही है।
जीआरपी में तैनात ए0एस0पी0 मनोज कत्याल ने Uttarakhand Police के स्लोगन 'मित्रता सेवा सुरक्षा' के साथ-साथ मानवता, सहयोग एवं समर्पण की मिसाल पेश करते हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को समय से अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। सड़क हादसा देख वहां लोगों की काफी भीड़ जुट गयी। इसी दौरान ए0एस0पी0 मनोज कत्याल अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन केबाद वहां से जा रहे थे।
(प्रतीकात्मक फोटो )
उन्होंने युवक को सड़क पर तड़पते देखा तो अपनी गाड़ी रोकी। घायल युवक की हालत बिगड़ते देख उन्होंने एंबुलेंस का इंतजार करना छोड़, बिना समय गंवाते हुए युवक को अपनी गाड़ी में लेटाया और उसे अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरों ने बताया कि यदि घायल युवक को समय पर इलाज नहीं मिलता, तो उसकी जान जा सकती थी।
Share:

1 comment:

  1. मनोज कत्याल जी बहुत ही नेकदिल इंसान है। देहरादून में पोस्टिंग के दौरान उनके साथ काफी मिलना होता था। vip प्रोग्राम के दौरान कभी जल्दी बाजी में उनसे बात नही कर पाते थे तो आगे बढ़कर हाल चाल खुद ही पूछ लेते थे। में उनकी बहुत इज्जत करता हु । ऐसे ही मनीषियों के कारण मित्र पुलिस कहलाती है उत्तराखंड पुलिस

    ReplyDelete

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News