Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 25 January 2020

आखिर कहा हुआ ‘सशक्त गणतंत्र-सांस्कृतिक संध्या’ का आयोजन ? जाने

* कॉलेज में किया गया ‘सशक्त गणतंत्र-सांस्कृतिक संध्या’ का आयोजन
(ब्यूरो,न्यूज 1 हिन्दुस्तान)
हरिद्वार । एस.एम.जे.एन.पी.जी. कॉलेज में आज गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ‘सशक्त गणतंत्र-सांस्कृतिक संध्या’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त लखन गिरि  महाराज की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वन्दना व द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा, कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय माहेश्वरी व डॉ. श्रीमती सरस्वती पाठक आदि द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पहार भेंट कर स्वागत किया गया। 
कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रा-छात्राओं द्वारा विभिन्न देशभक्तिपूर्ण गीतों पर प्रस्तुति दी गयी। सर्वप्रथम कॉलेज के छात्रा मुकुल कुमार द्वारा ‘तू मेरा कर्मा-तू मेरा र्ध्मा, कु. अनन्या भटनागर ने ‘वन्दे मातरम’, ‘ये भारत हमको जान से प्यारा है’, ‘आओ बच्चों तुम्हे दिखायें आदि, वैष्णवी उपाध्याय ने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’, गौरव वर्मा द्वारा स्वरचित रचना देशभक्ति कविता तथा कॉलेज के पूर्व छात्रा दूरदर्शन पर अपनी प्रस्तुति दे चुके विपुल रौहेला व उनके साथी तबला वादक अंकित कश्यप द्वारा ‘मन कहता है इस ध्रती पर हो शत-शत बार जन्म’ प्रस्तुति ने सभी श्रोत्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अन्त में विपुल रौहेला द्वारा दी गयी प्रस्तुति ‘मेरा रंग दे बसन्ती चौला’ ने सभी श्रोत्राओं को भाव-विभोर कर दिया। 
कार्यक्रम में डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे गणतंत्र में सभी व्यक्तियों को समान अधिकार दिये गये हैं। हमारी संस्कृति विविधता में एकता को प्रदर्शित करती है जिसके कारण हमारा देश निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है।
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में देशभक्ति प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त लखन गिरि जी महाराज, दिगम्बर श्री रघुवन जी महाराज व कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया।  
कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. सरस्वती पाठक, डॉ. नलिनी जैन, विनय थपलियाल, डॉ. सुषमा नयाल, कार्यालय अधीक्षक एम सी पांडे, डॉ. पदमावती तनेजा, कु. नेहा सिद्दकी, विनीत सक्सेना, प्रिंस श्रोत्रिय, डॉ. विनीता चौहान, डॉ. निविन्धया शर्मा, श्रीमती रिंकल गोयल, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. कुसुम नेगी, डॉ. लता शर्मा, डॉ. सरोज शर्मा, अंकित अग्रवाल, सहित कॉलेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News