Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 14 January 2020

वीर सावरकर व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के त्याग व बलिदान का सम्मान करते हुए मिले भारत रत्न सम्मान । आखिर किसने कहा ? जाने

* वीर सावरकर व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को को मिले भारत रत्न।
* देश को सशक्त व मजबूती प्रदान करने हेतु आप एवं आप की सरकार देश की जनता को खुशहाल रखने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं।
* अखिल भारत हिंदू महासभा की इस मांग पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं और अखिल भारत हिंदू महासभा के आत्मविश्वास को मजबूती प्रदान करेंगे।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
गाजियाबाद। अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वाधान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिलाधिकारी गाजियाबाद  के नाम ज्ञापन सौंपते हुए, बीके शर्मा हनुमान राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा कि आपके द्वारा सरकार में जिस तरह से रोज न केवल ऐतिहासिक निर्णय लिए जाते हैं बल्कि देश को सशक्त व मजबूती प्रदान करने हेतु आप एवं आप की सरकार देश की जनता को खुशहाल रखने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं।
इसी कड़ी में आपके द्वारा कोलकाता बंदरगाह का नाम बदलकर अखिल भारत हिंदू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सन 1943, 44 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर किया जाना देश के राष्ट्र भक्त महापुरुषों का सम्मान है। इसके लिए आपकी व भारत सरकार की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।
आपसे पुनः मांग करते हैं कि अखिल भारत हिंदू महासभा के 16 वे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं 15 वे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सावरकर विनायक दामोदर दास सन1937,43  के त्याग व बलिदान का सम्मान करते हुए भारत रत्न सम्मान दीया जाए। हमें पूरा विश्वास है कि आप अखिल भारत हिंदू महासभा की इस मांग पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं और अखिल भारत हिंदू महासभा के आत्मविश्वास को मजबूती प्रदान करेंगे। इस अवसर पर आरसी शर्मा , सुभाष शर्मा , एसके सिकदर , एमके मंडल , डीके बोस , एसके मलिक , सुनील कुमार , एसके विश्वास आदि मौजूद थे। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News