* राज्य के ज्यादातर इलाकों में आज (मंगलवार) भी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।
* पहाड़ों में बर्फबारी से प्रदेश के सभी इलाकों में सर्दी बढ़ेगी। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीतलहर चल सकती है।
देहरादून। प्रदेश में बारिश और बर्फबारी फिर ठंड में इजाफा करेगी। इस सप्ताह भी ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। उचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले व मैदानी क्षेत्रों में सर्द हवाओं से ठंड में बढ़ोतरी होगी। पहाड़ों में शीतलहर चलने के आसार हैं।
प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है। अगले कुछ दिनों में इसमें और इजाफा हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश, बर्फबारी का सितम बना हुआ है।मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश_ बर्फबारी हो सकती है। तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले सभी क्षेत्रों में बर्फ गिरने का अनुमान है। दून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल व उधमसिंह नगर में कहीं कहीं भारी बारिश व ओलाविरस्टी के अनुमान है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि ज्यादातर इलाकों में आज भी बारिश हो सकती है।
0 comments:
Post a Comment