Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 13 January 2020

आतंकियों के साथ पकडे गए DSP दविंदर सिंह को लेकर एक और अहम जानकारी सामने आई ! आखिर क्या ? जाने

पुलिस ने शनिवार को सर्ज ऑपरेशन के दौरान दो आतंकी और पुलिस ऑफिसर दविंदर सिंह को जम्मू के       कुलगाम जिले से गिरफ्तार किया था।
* ऑफिसर और आतंकी को उस वक्त पकड़ा गया ,जब तीनो एक साथ कार में सवार होकर कही जा रहे थे। 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

श्रीनगर। जम्मू -कश्मीर में शनिवार को हिज्बुल मिजाहिदीन के आतंकियों के साथ पकडे गए पुलिस अधिकारी (DSP)दविंदर सिंह को लेकर एक और अहम जानकारी सामने आई है।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों और दविंदर सिंह के बीच 12 लाख की डील हुई थी।  कश्मीर के कुलगाम में गिरफ्तार गिए गए देविंदर सिंह से इन दिनों पूछताछ चल रही है इससे पहले ये भी कहा गया था कि इस पुलिस ऑफिसर का संसद हमले में फांसी पर चढ़ाए गए आतंकी अफजल गुरू से भी कनेक्शन था। 

12 लाख की डील
दैनिक जागरण ने  पुलिस सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि कार में सवार आतंकियों के साथ DSP ने 12 लाख रुपये की डील की थी।  इसके बदले वो उन आतंकियों को सुरक्षित चंडीगढ़ पहुंचाने वाला था।  ये भी कहा जा रहा है कि इस डील को पूरा करने के लिए दविंदर सिंह ने ऑफिस से चार दिनों की छुट्टी भी ली थी। इतना ही नहीं अखबार ने ये भी दावा किया है कि कुख्यात आतंकियों के लिए हथियारों की डील करवाने का जिम्मा भी DSP के पास ही था। 
अफजल गुरू से रिश्ते
कहा जा रहा है कि दविंदर सिंह के तार संसद हमले के दोषी अफजल गुरू से भी जुड़े थे।  सूत्रों के मुताबिक साल 2004 में अफजल गुरू ने अपने वकील सुशील कुमार को एक चिट्ठी लिखी थी।  जिसमें दावा किया गया था कि दविंदर ने उन्हें मोहम्मद नाम के एक शख्स को दिल्ली में किराए पर घर और कार खरीद कर देने को कहा था।  मोहम्मद भी संसद पर हमले में शामिल था।  जबकि अफजल गुरू को 9 फरवरी 2013 को फांसी दे दी गई थी। 
DSP दविंदर सिंह को मिला था मेडलDSP दविंदर सिंह इन दिनों श्रीनगर एयरपोर्ट पर तैनात थे।  इससे पहले वो जम्मू-कश्मीर पुलिस में एंटी हाईजैकिंग के सदस्य थे। इसके अलावा ये पुलिस ऑफिसर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG)में इंस्पेक्टर रहे हैं।  सफल एंटी-टेरर ऑपरेशन के बाद उन्हें DSP बनाया गया था।  पिछले साल उन्हें 15 अगस्त को राष्ट्रपति से मेडल भी मिला था। 




Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News