Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 28 January 2020

Exclusive :हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में देर रात दो पक्षों में हुई मारपीट - पथराव,ऐतिहातन क्षेत्र में पी ए सी तैनात।आखिर क्या है पूरा मामला ? जाने

* Exclusive: छावनी में तब्दील हुआ जवालापुर का पीठ बाज़ार क्षेत्र,कई गाड़ियां भी हुई क्षतिग्रस्त
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय)
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली  क्षेत्र के पीठ बाज़ार में मंगलवार देर रात दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद जमकर हुई पत्थरबाजी छावनी में तब्दील हुआ ज्वालापुर ।पत्थरबाजी में कई गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचा है।हंगामे की सूचना मिलते ही एस पी सिटी ,सी ओ सिटी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच जैसे तैसे स्थिति पर नियंत्रण पाया।मौके पर पुलिस और
पी ए सी तैनात।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के पीठ बाजार सी,एम,आई,हॉस्पिटल के पास में दो पक्षों में पतंगबाजी को लेकर मंगलवार देर रात झड़प हो गई,उसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से पत्थरबाजी हुई ।जिसमें कई गाड़ियो को भी उपद्रवियों ने नुकसान पहुंचाया।इस घटना में सी एम आई हॉस्पिटल सहित हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र के महामंत्री विनीत धीमान के साथ और भी गाडियां शामिल है।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एसपी सिटी द्वारा भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। घटना कि सूचना मिलने पर ज्वालापुर सहित कोतवाली शहर,रानीपुर और कनखल थानों से पुलिस भी बुलाई गई ।
मौके पर पुलिस के आला अधिकारीयो में एस पी सिटी कमलेश उपाध्याय व सी ओ सिटी अभय सिंह भी देर रात तक मौजूद रहे।एतिहात के तौर पर ज्वालापुर के पीठ बाज़ार क्षेत्र में पी ए सी तैनात की गई है। पुलिस उपद्रवियों की पहचान के लिए आस पास लगे सी सी टीवी फुटेज खंगाल रही है।
सी ओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि क्षेत्र में फिलहाल एतिहात के तौर पर पी ए सी तैनात कर दी गई है,पर किसी को भी क्षेत्र का मौहोल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।जल्द ही उपद्रव करने वाले पुलिस के कब्जे में होंगे।
 आपको बता दे कि पूर्व में भी पीठ बाजार मोहल्ला लोधा मंडी में दो पक्षों में झगड़ा हो चुका है। जिसको लेकर ज्वालापुर के मोहल्ला लोधा मंडी में भी पीकेट की व्यवस्था की गई थी।जो कि बाद में हटा ली गई।
 वहीं ज्वालापुर कोतवाल योगेश सिंह देव ने बताया कि मामला पतंग को लेकर हुआ है जिसमें दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी की गई है।


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News