* Exclusive: छावनी में तब्दील हुआ जवालापुर का पीठ बाज़ार क्षेत्र,कई गाड़ियां भी हुई क्षतिग्रस्त
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के पीठ बाज़ार में मंगलवार देर रात दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद जमकर हुई पत्थरबाजी छावनी में तब्दील हुआ ज्वालापुर ।पत्थरबाजी में कई गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचा है।हंगामे की सूचना मिलते ही एस पी सिटी ,सी ओ सिटी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच जैसे तैसे स्थिति पर नियंत्रण पाया।मौके पर पुलिस और
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के पीठ बाजार सी,एम,आई,हॉस्पिटल के पास में दो पक्षों में पतंगबाजी को लेकर मंगलवार देर रात झड़प हो गई,उसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से पत्थरबाजी हुई ।जिसमें कई गाड़ियो को भी उपद्रवियों ने नुकसान पहुंचाया।इस घटना में सी एम आई हॉस्पिटल सहित हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र के महामंत्री विनीत धीमान के साथ और भी गाडियां शामिल है।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एसपी सिटी द्वारा भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। घटना कि सूचना मिलने पर ज्वालापुर सहित कोतवाली शहर,रानीपुर और कनखल थानों से पुलिस भी बुलाई गई ।
मौके पर पुलिस के आला अधिकारीयो में एस पी सिटी कमलेश उपाध्याय व सी ओ सिटी अभय सिंह भी देर रात तक मौजूद रहे।एतिहात के तौर पर ज्वालापुर के पीठ बाज़ार क्षेत्र में पी ए सी तैनात की गई है। पुलिस उपद्रवियों की पहचान के लिए आस पास लगे सी सी टीवी फुटेज खंगाल रही है।
सी ओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि क्षेत्र में फिलहाल एतिहात के तौर पर पी ए सी तैनात कर दी गई है,पर किसी को भी क्षेत्र का मौहोल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।जल्द ही उपद्रव करने वाले पुलिस के कब्जे में होंगे।
आपको बता दे कि पूर्व में भी पीठ बाजार मोहल्ला लोधा मंडी में दो पक्षों में झगड़ा हो चुका है। जिसको लेकर ज्वालापुर के मोहल्ला लोधा मंडी में भी पीकेट की व्यवस्था की गई थी।जो कि बाद में हटा ली गई।
वहीं ज्वालापुर कोतवाल योगेश सिंह देव ने बताया कि मामला पतंग को लेकर हुआ है जिसमें दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी की गई है।
0 comments:
Post a Comment