* उप जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा तहसील में वसूली की समीक्षा की गई ।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। उपजिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा तहसील में वसूली की समीक्षा की गई । समीक्षा बैठक में तहसील की वसूली की धीमी गति पाए पाए जाने पर उपजिलाधिकारी द्वारा बकाएदारो के विरूद तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
उपजिलाधिकारी हरिद्वार श्रीमती कुसुम चौहान द्वारा तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कड़े निर्देश दिए गए कि तहसील के बड़े बकाएदारो के विरुद कार्यवाही करते हुए अगले तीन दिन के अंदर गिरफ्तारी तथा कुर्की की कार्रवाई की जाए तथा साथ ही अन्य बकाया दारो की भी गिरफ़्तारी और चल अचल संपत्ति को सीज करने के निर्देश दिए गए ।
तहसील के बड़े बकायेदारों में मुख्य रूप से योगी फ़ारमेसी द्वारा अतुल मगन,नटराज स्टोन क्रेशर, महाराजा स्टोन क्रशर, कुमार स्टोन क्रशर, तिरुपति स्टोन क्रशर, दुर्गा स्टोन क्रेशर आदि हैं।उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि राजस्व हवालात में पर्याप्त सुविधा ना होने के कारण गिरफ़्तार किए जाने वाले बकाएदारो को रोशनाबाद जेल भेजे जाने पर विचार किया जा रहा है।बैठक में श्री आशीष चंद्र तहसीलदार हरिद्वार, श्री सुशील सैनी नायब तहसीलदार ज्वालापुर, ललित मोहन पोखरियाल नायब तहसीलदार फेरूपुर, प्रमोद चौहान WBN एवं संग्रह अमीन उपस्थित रहे।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। उपजिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा तहसील में वसूली की समीक्षा की गई । समीक्षा बैठक में तहसील की वसूली की धीमी गति पाए पाए जाने पर उपजिलाधिकारी द्वारा बकाएदारो के विरूद तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
उपजिलाधिकारी हरिद्वार श्रीमती कुसुम चौहान द्वारा तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कड़े निर्देश दिए गए कि तहसील के बड़े बकाएदारो के विरुद कार्यवाही करते हुए अगले तीन दिन के अंदर गिरफ्तारी तथा कुर्की की कार्रवाई की जाए तथा साथ ही अन्य बकाया दारो की भी गिरफ़्तारी और चल अचल संपत्ति को सीज करने के निर्देश दिए गए ।
तहसील के बड़े बकायेदारों में मुख्य रूप से योगी फ़ारमेसी द्वारा अतुल मगन,नटराज स्टोन क्रेशर, महाराजा स्टोन क्रशर, कुमार स्टोन क्रशर, तिरुपति स्टोन क्रशर, दुर्गा स्टोन क्रेशर आदि हैं।उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि राजस्व हवालात में पर्याप्त सुविधा ना होने के कारण गिरफ़्तार किए जाने वाले बकाएदारो को रोशनाबाद जेल भेजे जाने पर विचार किया जा रहा है।बैठक में श्री आशीष चंद्र तहसीलदार हरिद्वार, श्री सुशील सैनी नायब तहसीलदार ज्वालापुर, ललित मोहन पोखरियाल नायब तहसीलदार फेरूपुर, प्रमोद चौहान WBN एवं संग्रह अमीन उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment