* कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भरिगरज सिंह पठानिया थे।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। देव भूमि ग्रूप ओफ़ इंस्टीटूशंस मे पाँच दिवसीय ‘स्पोर्ट्स मीट 2020’ का समापन किया गया।छात्रों और युवाओं ने क्रिकेट,वॉली बॉल, शतरंज, बास्केट बॉल और बैड्मिंटॉन के फ़ाइनल का जमकर लुत्फ़ उठाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भरिगरज सिंह पठानिया थे।
कार्यक्रम के समन्वय की ज़िम्मेदारी डिपार्टमेंट ओफ़ पोलीटेक्निक ने निभायी। क्रिकेट के फ़ाइनल को जी.आइ.ऐस देहरादून की टीम ने 4 विकेट से जीता और रनर अप डी.बी.आइ.टी की टीम रही। मैन ओफ़ टूर्नामेंट रजत और मैन ओफ़ मैच मौ. ताहा रहे। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रोफ़ी और इनामी राशि दी गयी।
बास्केट बॉल का फ़ाइनल डी.आइ.टी ने जीता और रनर अप डी.बी.आइ.टी की टीम रही।इस अवसर पर देव भूमि ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस के चेयरमैन संजय बंसल, मैनेजिंग डायरेक्टर अमन बंसल,मुख्य निदेशक आर.के बजाज, निदेशक इंजीनियरिंग डॉ एके जयसवाल, निदेशक डीबीआईएमएस डॉ अमित भट्ट,निदेशक अकैडमिक श्री पंकज चौधरी, निदेशक डी.बी.आइ.पी.आर झूमा सामंता, देवभूमि के अन्य शिक्षक गण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l कार्यक्रम के समन्वयक सनी वर्मा,भूपेन्द्र तम्टा, विपेंद्र और कुलदीप मनराल भी मौजूद रहे।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। देव भूमि ग्रूप ओफ़ इंस्टीटूशंस मे पाँच दिवसीय ‘स्पोर्ट्स मीट 2020’ का समापन किया गया।छात्रों और युवाओं ने क्रिकेट,वॉली बॉल, शतरंज, बास्केट बॉल और बैड्मिंटॉन के फ़ाइनल का जमकर लुत्फ़ उठाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भरिगरज सिंह पठानिया थे।
कार्यक्रम के समन्वय की ज़िम्मेदारी डिपार्टमेंट ओफ़ पोलीटेक्निक ने निभायी। क्रिकेट के फ़ाइनल को जी.आइ.ऐस देहरादून की टीम ने 4 विकेट से जीता और रनर अप डी.बी.आइ.टी की टीम रही। मैन ओफ़ टूर्नामेंट रजत और मैन ओफ़ मैच मौ. ताहा रहे। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रोफ़ी और इनामी राशि दी गयी।
बास्केट बॉल का फ़ाइनल डी.आइ.टी ने जीता और रनर अप डी.बी.आइ.टी की टीम रही।इस अवसर पर देव भूमि ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस के चेयरमैन संजय बंसल, मैनेजिंग डायरेक्टर अमन बंसल,मुख्य निदेशक आर.के बजाज, निदेशक इंजीनियरिंग डॉ एके जयसवाल, निदेशक डीबीआईएमएस डॉ अमित भट्ट,निदेशक अकैडमिक श्री पंकज चौधरी, निदेशक डी.बी.आइ.पी.आर झूमा सामंता, देवभूमि के अन्य शिक्षक गण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l कार्यक्रम के समन्वयक सनी वर्मा,भूपेन्द्र तम्टा, विपेंद्र और कुलदीप मनराल भी मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment