Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 17 February 2020

महाकुम्भ 2021 : आयुक्त ने कहा श्रद्धालुओ का रहे विशेष ध्यान ,तो क्या सुधरेगी बी एच ई एल 4 लेन मध्य मार्ग दशा या नहीं !आखिर क्या दिशा - निर्देश दिए आयुक्त ने ? जाने

* कुम्भ के दौरान घाटों पर दुर्घटनाओं से बचाव के लिये सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश आयुक्त ने दिये गए।
* आयुक्त रविनाथ रमन ने कहा कि बी एच ई एल 4 लेन मध्य मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा।
* पहली बार मेले में इमरजेंसी में वाटर एम्बुलेंस का भी प्रयोग किया जाएगा।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। कुम्भ 2021 की व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त रविनाथ रमन ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस बीच शासन ने कुम्भ मेले की व्यवस्थाओ के सुचारु संचालन को लेकर नोडल अधिकारी नामित किया है।
मेला नियंत्रण कक्ष में बैठक लेते हुए उन्होंने कहा अस्थाई कार्य की डिटेल कार्य योजना प्रस्तुत किया जाए।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा सभी कार्यो का औचित्य प्रस्तुत किया जाये तथा कार्यो के गुणवत्ता की जाँच करा ली जाए।
आई जी मेला संजय गुंज्याल ने कहा कि ट्रैफिक को निर्बाध रूप से चलाने के लिये ट्रैफिक मेला प्लान के अन्तर्गत हर 10-15 किमी पर जे सी बी ,इत्यादि वाहन का सेटअप रखा जाएगा। सम्पूर्ण मेला अवधि में आवश्यकता के अनुसार इनका प्रयोग होगा।
आयुक्त रविनाथ रमन ने घाटों पर दुर्घटनाओं से बचाव के लिये सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिये गए।
साथ ही भगत सिंह चौक से लेकर सीआईएसएफ - शिवालिक नगर बी एच ई एल 4 लेन मध्य मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला के दौरान भरी संख्या में श्रद्धालुओ के आने का अनुमान लगाया जा रहे इसलिए मेला श्रद्धालुओं को परिवहन सुविधाओं के लिये अस्थाई बस अड्डे के लिये पुलिस से समन्वय बना कर स्थापित किया जाएगा और मेला क्षेत्र में विभिन्न सथानो जैसे ऋषिकेश,मोतीचूर,बैरागी कैम्प ,धीरवाली, दक्ष द्वीप,ऋषिकुल में अस्थाई बस अड्डा बंनाने का प्रस्ताव रखा गया।साथ मेले में आने वाले श्रद्धालुओ के मनोरंजन के लिए बड़े स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये संस्कृति विभाग 5000 क्षमता का ऑडिटोरियम बनाने का प्रस्ताव है।
मेले में इमरजेंसी में वाटर एम्बुलेंस का भी प्रयोग किया जाएगा। बड़े स्तर पर अस्थाई चिकित्सालय का प्रबन्ध होगा।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा, हरबीर सिंह,एडीएम के.के मिश्रा, वित्त नियंत्रक वीरेंद्र कुमार, सी एम ओ सरोज नैथानी सहित एम एन ए नरेंद्र भंडारी इत्यादि उपस्थित रहे थे।
 कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन को नोडल अधिकारी नामित
आगामी कुम्भ मेला 2021 से सम्बन्धित समस्त कार्यों एवं कुम्भ मेले की अन्य व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु शासन स्तर पर विभागवार नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। यह जानकारी देते हुए सचिव नितेश झा ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा और शिक्षा विभाग हेतु प्रभारी सचिव डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डे, गृह विभाग के लिए अपर सचिव कृष्ण कुमार वी0के0 एवं आवास विभाग के लिये संयुक्त मुख्य प्रशासक ऊडा,आलोक कुमार पाण्डे को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News