Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 6 February 2020

धरा बचाओ संकल्प के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय पॉम-पॉम शो। आखिर कहा ? जाने

* शिक्षक-अभिभावकों के रिश्ते में रस्साकसी ‌की गुंजाइश नहीं : स्मिता सिंह
* सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के बच्चों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा।
उच्चतर कक्षाओं में पहुंचने के बादजूद उनका पुराने स्कूल से जुड़ाव यह साबित करता है कि गुरु शिष्य का रिश्ता गर्भनाल जैसा ही होता है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
  गाजियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय "पॉम-पाॅम शो" को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती स्मिता सिंह ने कहा कि अभिभावक, शिक्षक और बच्चे एक ही सूत्र में बंधे हैं। उत्तर प्रदेश राजकीय औद्योगिक विकास निगम की क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती सिंह ने कहा कि उनकी बेटियों की प्रारंभिक शिक्षा भी इसी स्कूल में हुई है, लेकिन ‌उच्चतर कक्षाओं में पहुंचने के बादजूद उनका पुराने स्कूल से जुड़ाव यह साबित करता है कि गुरु शिष्य का रिश्ता गर्भनाल जैसा ही होता है।
 इस रिश्ते की दूसरी कड़ी हैं अभिभावक, जिन्हें यह सोचना चाहिए कि जिस बच्चे रूपी पौधे को उन्होंने शिक्षा के आंगन में रोपा है उसकी जड़ें मजबूत कैसे हों। अक्सर देखने में आता है कि छोटे-छोटे मुद्दों पर अभिभावक शिक्षकों से रस्साकसी करने पर आमादा हो जाते हैं। उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों की अभिव्यक्ति की दिल खोल कर सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने वास्तव में गदर काट डाला। यही आत्मविश्वास एक दिन इन्हें बुलंदी पर ले जाएगा।
  स्कूल की बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र की शाखा में आयोजित शो को संबोधित करते हुए श्रीमती सिंह ने कहा कि प्रर्यावरण व स्वच्छता से ‌जुड़ी प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों ने सशक्त तरीके से साबित कर दिया कि अपने आसपास के वातावरण के प्रति बच्चे बहुत जागरूक व सचेत हैं। हमारी पीढ़ी ने विकास के नाम पर जो गलतियां की हैं ‌उनका खामियाजा आज हम कई विभिषिकाओं के तौर पर भोग रहे हैं। इन बच्चों को स्वतंत्र छोड़ दीजिए। यही बच्चे इस धरा और दुनिया को बचाएंगे। अपने संबोधन में चेयरमैन रो. डॉ. सुभाष जैन ने ‌कहा कि उनके नाती-पोते भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं। लिहाजा हमारी कोशिश रहती है कि हम शिक्षा का ऐसा वातावरण बनाए रखें जो संस्कारवान बच्चों की उत्तम पौध तैयार कर सके।
 डॉयरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. माला कपूर ने कहा कि स्कूल तैंतीस साल की यात्रा कर 34वें साल में प्रवेष कर गया है। इस अवधि में स्कूल की शाखाएं एक से बढ़कर तीन हो गई हैं। जो अभिभावकों के विश्वास का ही प्रतिफल हैं। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे बहुत जल्दी परिपक्व हो रहे हैं। हमारे आचरण और भाषा को अंगीकार करने को यह आतुर रहते हैं।  लिहाजा अभिभावकों को इनके सामने नकारात्मक सोच और भाव प्रकट करने से बचना चाहिए। कुछ अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वह बच्चों के प्रति शिक्षकों के समर्पण को समझ सकते हैं।
 घर में एक दो बच्चों को संभालना आसान नहीं है और यहां शिक्षक को मेढ़क सरीखी बच्चों की पूरी फौज संभालनी पड़ती है। इस अवसर पर शिक्षाविद श्रीमती संतोष ओबरॉय, वाइस प्रिंसिपल डॉ. मंगला वैद, श्रीमती बबीता जैन, नमन जैन, निधि जैन, कविता सरना, रेनू चोपड़ा, उमा नवानी, आलोक यात्री, दीपाली जैन "जिया" व प्रतीक्षा सक्सेना सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News