Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 1 February 2020

अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर रुड़की के कोचिंग संचालक से लाखो रुपये की ठगी। आखिर कैसे ? जाने

* कोचिंग संचालक को उसने बताया कि सिंगापुर के एक अस्पताल में नौकरी है, जिसकी एक लाख से अधिक सैलरी है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुड़की। सिंगापुर के एक अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर कोचिंग संचालक से 5.34 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपित और उसके परिवार के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बुग्गावाला थाना क्षेत्र के सतीवाला मजाहिदपुर गांव निवासी जगमोहन सिंह रुड़की के शेखपुरी में रहते हैं। वह शहर में कोचिंग सेंटर चलाते हैं। पिछले साल जगमोहन की मुलाकात मानकपुर आदमपुर थाना झबरेड़ा निवासी नवीन से हुई थी। नवीन ने कोचिग संचालक को बताया कि वह सिंगापुर स्थित एक कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात है। 
नवीन ने उन्हें विश्वास में लेने के लिए उनके व्हॉट्सऐप नंबर पर अपना आइकार्ड भी भेजा। कोचिंग संचालक को उसने बताया कि सिंगापुर के एक अस्पताल में नौकरी है, जिसकी एक लाख से अधिक सैलरी है। उसने बताया कि इसके लिए उन्हें दो लाख रुपये देने होंगे। साथ ही पहली सैलरी भी उन्हें ही देनी होगी। उसकी बातों में आकर जगमोहन सिंह ने एक अक्टूबर 2019 से दो जनवरी 2020 के बीच कुछ रकम नवीन के खाते में, जबकि कुछ रकम उसके परिवार के लोगों को दे दी। इसके बाद भी नौकरी नहीं लगी। कोचिंग संचालक ने नौकरी के लिए वीजा भिजवाने को कहा, तो वह आनाकानी करने लगा। जब कोचिंग संचालक ने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपित ने रकम देने से इनकार कर दिया। 
पीड़ित ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि आरोपित नवीन, ईश्वर पाल, बेगवती, शुभम निवासी मानकपुर, आदमपुर, थाना झबरेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि नवीन ने एयरपोर्ट और कई विदेशी लोकेशन पर वीडियो बनाकर टिकटॉक पर डाले हैं। उसने कोचिंग संचालक को झांसा देने के लिए वीडियो भी भेजे थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है कि आरोपित विदेश में नौकरी करता है या फिर उसने फर्जी आइडी कार्ड बनाकर कोचिंग संचालक को दिया था।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News